IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस बार कई बड़े-बड़े खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जो इसे और भी रोमांचक बनाने वाले हैं. लेकिन, वहीं कई अनकैप्ड प्लेयर्स भी इस नीलामी में हिस्सा ले रहे हैं, जिनपर बड़ी बोली लग सकती है. यकीन मानिए कई खिलाड़ी तो ऐसे भी हैं, जिनका आपने नाम नहीं सुना होगा, मगर जब ऑक्शन में उनका नाम आएगा, तो टीमें उनपर टूट पड़ेंगी और बड़ी-बड़ी बोली लगाती नजर आएंगी.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 3 अनजान प्लेयर्स पर लगेगी बड़ी बोली
जीशान अंसारी
उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर से आने वाले जीशान अंसारी ने यूपी टी-20 लीग में कमाल का प्रदर्शन किया था. चैंपियन रही मेरठ मेवरिक्स की टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने 12 मैचों में 24 विकेट चटकाए थे.
24 साल के जीशान ने IPL 2025 में 20 लाख की बेस प्राइज के साथ नाम ड्राफ्ट किया है. मगर, कई टीमें उनपर निशाना साध सकती हैं, क्योंकि उनकी गुगली का सामना करना विपक्षी बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होता है. जीशान यूपी टी-20 लीग के अलावा अंडर-19 टीम इंडिया का भी हिस्सा रह चुके हैं.
स्वास्तिक चिकारा
यूपी टी20 लीग 2024 में स्वास्तिक चिकारा ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. मेरठ मेवरिक्स की ओर से खेलते हुए स्वास्तिक ने 12 मैचों में 499 रन बनाए. वह इस लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे स्वास्तिक को रिलीज किया जा चुकी है. मगर, अपकमिंग IPL 2025 मेगा ऑक्शन में उनपर बड़ी बोली लग सकती है.
प्रियांश आर्या
दिल्ली प्रीमियर लीग में अपने बल्ले से तूफान लाने वाले प्रियांश आर्या का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. प्रियाश ने भले ही 20 लाख रुपये के साथ अपना नाम IPL 2025 मेगा ऑक्शन में ड्राफ्ट किया हो, लेकिन अब नीलामी में उन्हें मोटी रकम मिलना तय है.
उन्होंने 10 मैचों में 608 रन बनाए और अपनी टीम को कई बार जीत दिलाई. उन्होंनेDPL के दौरान 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया है. वो बाएं हाथ के तूफानी सलामी बल्लेबाज हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली के साथ कौन करेगा ओपनिंग? मेगा ऑक्शन में RCB के निशाने पर होंगे 3 तूफानी ओपनर
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये है आईपीएल का बेस्ट फील्डर, अकेले ही ले चुका है 114 कैच, नाम जान बिलकुल नहीं होगी हैरानी