Advertisment

IPL 2025: मेगा ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के 3 स्टार क्रिकेटर्स को खरीददार मिलना मुश्किल, होने वाले हैं अनसोल्ड!

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स हिस्सा लेने वाले हैं, जिन्हें नीलामी में खरीददार मिलना मुश्किल है. आइए ऐसे 3 क्रिकेटरों के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Adam Zampa ipl 2025 mega auction

Adam Zampa ipl 2025 mega auction

Advertisment

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. 24 और 25 नवंबर को साउथ अफ्रीका के जेद्दा में इसका आयोजन होना है. 574 खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट हुए हैं, जिसमें 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी हैं. वहीं, एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर सभी की नजरें रहने वाली हैं.

जहां एक ओर मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ी होंगे, जिनपर बड़ी बोली लगना तय है, वहीं ऐसे भी कुछ कंगारू खिलाड़ी नीलामी में हिस्सा ले रहे हैं, जिन्हें खरीददार मिलना भी मुश्किल है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको ऐसे 3 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं, जिनका मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहना तय ही है.

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 3 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स को खरीददार मिलना मुश्किल

स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार स्टीव स्मिथ ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अपना नाम ड्राफ्ट किया है, लेकिन उनका बिकना मुश्किल है. स्मिथ की छवि टेस्ट क्रिकेटर वाली है, इसलिए टी-20 फॉर्मेट में उनपर भरोसा जताना मुश्किल होता है. आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें खरीदा था और उसी सीजन उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला. ऐसे में अब इस दिग्गज क्रिकेटर का नीलामी में अनसोल्ड रहना तय ही है.

एलेक्स कैरी

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. असल में इस बार ऑक्शन में कई बड़े विकेटकीपिंग ऑप्शंस उपलब्ध होंगे. ऐसे में टीमों का कैरी को खरीदना मुश्किल है. इतना ही नहीं उन्होंने आईपीएल 2020 में सिर्फ 3 मैच खेले थे, जिसमें 29 रन बनाए थे. इसके बाद से उन्हें मौका नहीं मिला. इसके बाद से उन्हें किसी भी टीम ने कभी नहीं खरीदा और वह सीजन दर सीजन अनसोल्ड ही रहे हैं.

एडम जम्पा

ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिन गेंदबाज एडम जम्पा की फिरकी किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर सकती है. मगर, IPL 2025 मेगा ऑक्शन है, जिसमें भारत के तमाम स्पिन ऑप्शंस उपलब्ध रहने वाले हैं. ऐसे में टीमें जाहिर तौर पर भारतीय स्पिनर्स को प्रिफरेंस देना चाहेंगी. इसलिए एडम जम्पा को ऑक्शन में खरीददार मिलना काफी मुश्किल होगा.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंत, बटलर या अय्यर... किस खिलाड़ी से शुरू होगी नीलामी, देखें किस सेट में है कौन सा मार्की प्लेयर

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन से जुड़ी ये 5 बातें हर क्रिकेट फैन को जाननी हैं जरूरी, वरना नहीं ले पाएंगे मजा

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl आईपीएल indian premier league IPL 2025 mega auction Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन
Advertisment
Advertisment
Advertisment