Advertisment

IPL 2025: इंग्लैंड के इन 3 खिलाड़ियों पर मेगा ऑक्शन में लगेगी बड़ी बोली, टूट जाएंगे नीलामी के सारे रिकॉर्ड्स

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे इंग्लिश खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं, जिनके लिए फ्रेंचाइजियों के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिलने वाली है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
जोस बटलर आईपीएल 2025

IPL 2025

Advertisment

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. इस बार का मेगा ऑक्शन काफी खास होने वाला है, क्योंकि कई दिग्गज प्लेयर्स इसमें शामिल होने वाले हैं. लेकिन, इस बीच कुछ ऐसे इंग्लिश खिलाड़ी हैं, जिनपर नीलामी में सबकी नजर रहने वाली है. तो आइए आपको उन 3 इंग्लिश खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनके लिए मेगा ऑक्शन में बिडिंग वॉर देखने को मिल सकती हैं.

इंग्लैंड के 3 खिलाड़ियों पर IPL 2025 मेगा ऑक्शन में लगेगी बड़ी बोली

1- जोस बटलर

राजस्थान रॉयल्स ने 7 साल का रिश्ता खत्म करते हुए जोस बटलर को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया है. वैसे तो कई बड़े खिलाड़ी इस बार नीलामी में शामिल होंगे, लेकिन बटलर कई टीमों की पहली पसंद विकेटकीपर होने वाले हैं. उनके पास आईपीएल का भरपूर अनुभव है.

बटलर ने 107 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 147.53 की स्ट्राइक रेट से 3582 रन बनाए हैं. वह 7 शतक भी लगा चुके हैं. जिन टीमों को विकेटकीपर की तलाश है, वह बटलर को हर हाल में खरीदना चाहेंगी. ऐसे में इस इंग्लिश खिलाड़ी पर बड़ी बोली लगना तय है.

2- लियाम लिविंगस्टोन

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को रिलीज कर दिया है. लिविंगस्टोन एक आक्रामक बल्लेबाज हैं, जो पारी को फिनिश करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अब तक IPL में 39 मैच खेले हैं, जिसमें 162.46 की स्ट्राइक रेट से 939 रन बनाए हैं. 

अपनी टीम के लिए फिनिशर की तलाश कर रही टीमें लिविंगस्टोन पर जरूर बोली लगाना चाहेंगी, क्योंकि इस खिलाड़ी में किसी भी परिस्थिति से मैच निकालने का दम है.

3- जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पिछले 4 सालों से आईपीएल में नजर नहीं आए हैं. हालांकि, उन्होंने IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में अपना नाम लिस्ट कराया था और मुंबई इंडियंस ने ऊंची बोली लगाकर उन्हें खरीदा भी था.

ऐसे में अब एक बार फिर उम्मीद जताई जा रही है कि आर्चर IPL 2025 मेगा ऑक्शन में शामिल होंगे और उनपर बड़ी बोली लगेगी. आंकड़ों की बात करें, तो इस इंग्लिश तेज गेंदबाज ने अब तक 35 मैच खेले हैं, जिसमें 21.33 के औसत से 46 विकेट चटकाए हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में आया इतिहास का सबसे कंजूस बॉलर, 1670 डॉट बॉल्स फेंकने का बनाया है रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस के टारगेट पर होंगे ये 5 खिलाड़ी, लिस्ट में बड़े नाम शामिल

ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK मेगा ऑक्शन से इन 5 खिलाड़ियों को पक्का खरीदेगी, वरना कमजोर रह जाएगी टीम!

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में आया 7 शतक लगाने वाला खिलाड़ी, जिस टीम में जाएगा उसका ट्रॉफी जीतना तय!

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl indian premier league yuzvendra chahal Mumbai Indian Indian Premier League 2025 आईपीएल आईपीएल 2025
Advertisment
Advertisment
Advertisment