IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को साउदी अरब के जेद्दा में होने वाला है. सभी 10 फ्रेंचाइजियां ऑक्शन से अपनी-अपनी टीमें तैयार करेंगी. इस नीलामी में 1574 प्लेयर्स ने नाम ड्राफ्ट किया है. एक ओर जहां लिस्ट में ऐसे प्लेयर्स हैं, जिनका नाम आते ही टीमों के बीच बिडिंग वॉर शुरू हो जाएगी, तो वहीं कुछ ऐसे प्लेयर्स भी हैं, जिन्हें खरीददार मिलना भी मुश्किल है.
आज हम आपको 3 ऐसे ओवररेटेड खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिनके लिए नाम बड़े और दर्शन छोटे वाली कहावत बिलकुल सही रहेगी. चूंकि, क्रिकेट की दुनिया में उनका नाम तो है, लेकिन प्रदर्शन के नाम पर वह निराश कर रहे हैं. इसका नतीजा ये है कि अब उन्हें खरीददार मिलना भी मुश्किल होगा.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 3 ओवररेटेड प्लेयर्स हो सकते हैं अनसोल्ड
पृथ्वी शॉ
इस लिस्ट में पृथ्वी शॉ का नाम भी शामिल है. दिल्ली कैपिटल्स ने शॉ को रिलीज कर IPL 2025 मेगा ऑक्शन में पहुंचा दिया है. शॉ की गिनती विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाजों में होती थी, लेकिन पिछले कुछ वक्त से उनके प्रदर्शन में काफी गिरावट आई है. अपकमिंग नीलामी की बात करें, तो शॉ ने 75 लाख रुपये के साथ अपना नाम ड्राफ्ट किया है. उन्हें उसी प्राइज पर खरीददार मिल जाए, तो वो भी बड़ी बात होगी.
मनीष पांडे
मनीष पांडे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज करके ऑक्शन में भेज दिया है. अब वह IPL 2025 मेगा ऑक्शन का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें खरीददार मिलना मुश्किल लग रहा है. वैसे तो मनीष पांडे का नाम काफी बड़ा है, मगर पिछले कुछ सालों में आईपीएल में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है, जिसके चलते लगभग हर बार उनकी टीम बदली है. पिछले सीजन उन्होंने 1 ही मैच खेलने का मौका मिला था.
3- स्टीव स्मिथ
कहने को तो स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर हैं, लेकिन उनकी छवि टेस्ट क्रिकेटर वाली है. 2 करोड़ में स्मिथ ने अपना नाम ड्राफ्ट तो कर दिया है, लेकिन खरीददार मिलना मुश्किल लग रहा है.
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में स्मिथ ने अपना नाम दिया था, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह अनसोल्ड रह गए. फिर उसके बाद से अब तक उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला है. पिछले सीजन भी उन्होंने नाम ड्राफ्ट किया था, मगर अनसोल्ड रहे थे. ऐसे में अब स्टीव स्मिथ के लिए IPL 2025 में भी बोली लगना मुश्किल लग रहा है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली के साथ कौन करेगा ओपनिंग? मेगा ऑक्शन में RCB के निशाने पर होंगे 3 तूफानी ओपनर
ये भी पढ़ें: IPL 2025: रातों-रात करोड़पति बनेगा 17 साल का ये खिलाड़ी, CSK ने खरीदने का बना लिया है प्लान!