Advertisment

IPL 2025: लगातार 2 बार अनसोल्ड रहे खिलाड़ी की चमकी किस्मत, बन सकता है इस टीम का कप्तान

IPL 2025: कहा जाता है कि मर्द की किस्मत कभी भी चमक सकती है. बस उसे अपने लक्ष्य के लिए लगातार मेहनत करने की जरुरत होती है. आईपीएल 2025 में भी एक खिलाड़ी के साथ ऐसा हो सकता है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Ajinkya Rahane

IPL 2025: लगातार 2 बार अनसोल्ड रहे खिलाड़ी की चमकी किस्मत, बन सकता है इस टीम का कप्तान (Image- Social)

Advertisment

IPL 2025: कहा जाता है कि मर्द की किस्मत कभी भी चमक सकती है. जरुरत होती है कि वो अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदारी से लगातार मेहनत करता रहे. असफलता अगर मिल रही है तो सफलता भी मिलेगी. आईपीएल 2025 में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है. एक खिलाड़ी जो लगातार 2 बार ऑक्शन में अनसोल्ड रहा था अब एक टीम की कप्तानी के रेस में सबसे आगे नजर आ रहा है.

ये खिलाड़ी रहा था अनसोल्ड 

हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे की. रहाणे 2023 और 2025 के लिए हुए ऑक्शन के पहले चरण में अनसोल्ड रहे थे. लेकिन दूसरे चरण में 2023 में उन्हें सीएसके और 2025 में केकेआर ने खरीद लिया. सीएसके के लिए उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था और केकेआर भी उनसे ऐसा ही उम्मीद कर रही है.

बन सकते हैं कप्तान

केकेआर के पास फिलहाल कप्तान नहीं है. टीम के पास सबसे अनुभवी खिलाड़ी के रुप में अजिंक्य रहाणे हैं जिनके पास अंतरराष्ट्रीय, आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव है. इसलिए पिछले सीजन चैंपियन रही केकेआर उन्हें कप्तान बनाने की सोच रही है और टीम के एक सोशल मीडिया पोस्ट से भी ऐसा लगा है कि वो बतौर कप्तान रहाणे को लेकर सीरियस है.

कप्तान बनाए जाने के 3 कारण

अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाए जाने के 3 बड़े कारण हैं. पहला, वे भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं और बेहद दबाव में टीम इंडिया से बेहतर प्रदर्शन करवाते हुए ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को जीत दिलवा चुके हैं. दूसरा, रहाणे 2008 से IPL  खेल रहे हैं और बतौर खिलाड़ी उनका लंबा अनुभव तो रहा ही है वे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी 2 सीजन कर चुके हैं. टीम का प्रदर्शन उनकी कप्तानी में अच्छा रहा था. तीसरा, अजिंक्या घरेलू क्रिकेट में मुंबई को भी रणजी ट्रॉफी दिला चुके हैं. इस तरह बतौर कप्तान उनके पास जितना अनुभव है. उतना ही KKR में शामिल किसी भी दूसरे खिलाड़ी के पास नहीं है. यही क्षमता उन्हें कप्तानी की रेस में आगे ले जाती है.

IPL रिकॉर्ड

बतौर बल्लेबाज भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है और 2008 से 2024 के बीच 185 मैचों में वे 4642 रन बना चुके हैं जिसमें 2 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं.वे लीग के 12 वें सबसे सफल बल्लेबाज हैं. 

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: कमजोर नहीं RCB, ये 3 खिलाड़ी टीम को दिला सकते हैं पहला खिताब, 2 रह चुके हैं चैंपियन टीम का हिस्सा

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: CSK ने कैसे कर दी इतनी बड़ी चूक, 5 बार चैंपियन रही टीम में 1 भी...

ये भी पढ़ें-  रैना-जडेजा को भूल जाएंगे, जब सुनेंगे इस खिलाड़ी का नाम, 22 साल पहले विदेश में टीम इंडिया को दिलाई थी ऐतिहासिक जीत

IPL 2025 ipl-news-in-hindi Ajinkya Rahane kkr
Advertisment
Advertisment
Advertisment