IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात टायटंस ने स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को रिलीज कर दिया. अब ये तेज गेंदबाज 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ नीलामी में शामिल हुआ है. ऑक्शन हॉल में जब शमी का नाम आएगा, तो जाहिर तौर पर कई टीमें ऐसी हैं, जो उनको टारगेट करेंगी. मगर, हम आपको उन 3 टीमों के बारे में बताते हैं, जो बड़ी से बड़ी बोली तक जाकर अनुभवी पेसर को अपने साथ जोड़ना चाहेंगी.
मोहम्मद शमी को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में टारगेट करेंगी ये टीमें
कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मोहम्मद शमी को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में टारगेट कर सकती है. KKR के साथ ही शमी ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. मगर, एक सीजन बाद ही कोलकाता से अलग हो गए थे. हालांकि, अब इस तेज गेंदबाज के पास भरपूर अनुभव है, जो केकेआर के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. आपको बता दें, शमी की डोमेस्टिक टीम बंगाल ही है. ऐसे में केकेआर के लिए शमी लोकल प्लेयर भी होंगे.
दिल्ली कैपिटल्स
IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को खरीदना चाहेगी. दिल्ली से शमी का पुराना रिश्ता है और अब तक उन्होंने इसी टीम के साथ सबसे अधिक वक्त बिताया है. 2014 से 2018 तक ये तेज गेंदबाज 5 सालों तक दिल्ली में रहा. ऐसे में एक बार फिर दिल्ली अपने पुराने स्टार को वापस ला सकती है. हालांकि, यदि DC शमी को खरीदना चाहती है, तो उसे नीलामी में बड़ी रकम खर्च करनी पड़ेगी.
चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अक्सर अनुभवी खिलाड़ियों को प्राथमिकता देती है. फ्रेंचाइजी ने दीपक चाहर को रिलीज कर दिया है. ऐसे में शमी उनके लिए परफैक्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं, क्योंकि बेशुमार अनुभव के अलावा उनके पास वैरिएशन भी है, जो विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करने के काम आती है. CSK में एमएस धोनी हैं, जो जरूर चाहेंगे कि भारतीय टीम का स्टार क्रिकेटर उनके साथ जुड़े और टीम के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन करे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इन 3 मार्की प्लेयर्स को टारगेट करेगी CSK, हर हाल में चाहेगी खरीदना!
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के 3 स्टार क्रिकेटर्स को खरीददार मिलना मुश्किल, होने वाले हैं अनसोल्ड!