IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की तैयारियां जोरों पर हैं. सभी टीमें टारगेट प्लेयर्स की लिस्ट तैयार करने में व्यस्त हैं. लेकिन, इस बीच कुछ ऐसे अंडररेटेड खिलाड़ी हैं, जिन्हें उनकी टीमों ने रिलीज तो कर दिया है, लेकिन अब मेगा ऑक्शन में उनकी चांदी होने वाली है. हम आपको ऐसे 3 अंडररेटेड प्लेयर्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें नीलामी में मोटी रकम मिलने वाली है.
हर्षल पटेल
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को पंजाब किंग्स ने रिलीज कर दिया है. मगर, हर्षल एक कमाल के पेसर हैं, जिन्होंने अब तक आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है. ऐसे में भारतीय तेज गेंदबाज के तौर पर हर्षल के लिए कई टीमें ऊंची-ऊंची बोली लगाने को तैयार हो जाएंगी.
हर्षल पटेल ने पंजाब किंग्स के लिए पिछले सीजन में 14 मैच में 24 विकेट लिए थे. अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस प्लेयर के लिए कितनी बड़ी बोली लग सकती है.
वेंकटेश अय्यर
कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर नीलामी में भेज दिया है. लेकिन, जब IPL 2025 मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर का नाम आएगा, तो यकीनन केकेआर सबसे पहले अपने पुराने खिलाड़ी पर बोली लगाना शुरू करेगी.
लेकिन, ऐसी और भी कई टीमें हैं, जिन्हें वेंकटेश जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी की जरूरत है. इसलिए उनके नाम पर बिडिंग वॉर छिड़ सकती है. आईपीएल 2024 में 13 मैचों में 46.25 की औसत से 370 रन बनाए. इसके अलावा वह कप्तान को गेंदबाजी का एक और विकल्प देते हैं.
टी नटराजन
अपनी सटीक यॉर्कर गेंदों के लिए पहचाने जाने वाले तेज गेंदबाज टी नटराजन भी IPL 2025 मेगा ऑक्शन का हिस्सा हैं. इस गेंदबाज के पास वैरिएशन है, जिससे विपक्षी बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखेर देता है. भले ही उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने नटराजन को रिलीज कर दिया हो, लेकिन इस अंडररेटेड प्लेयर को ऑक्शन में बड़ी बोली मिलना तय है. नटराजन ने अब तक 61 IPL मैच खेले हैं, जिसमें 29.39 के औसत से 67 विकेट चटकाए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में 3 दिग्गजों का अनसोल्ड रहना है तय, कभी बजता था इनके नाम का डंका
ये भी पढ़ें: IPL 2025: युजवेंद्र चहल के लिए मेगा ऑक्शन में भिड़ेंगी ये 3 टीमें, बोली जाएगी 15 करोड़ के पार!