Advertisment

RCB ही नहीं, इन 2 टीमों की किस्मत भी हमेशा रही खराब, 16 साल में एक बार भी नहीं बनी चैंपियन

IPL 2024: आईपीएल का 17वां सीजन 22 मार्च से खेला जाएगा. इससे पहले 16 सीजन खेले जा चुके हैं. इस दौरान कई टीम एक या 2 से भी ज्यादा बार ट्रॉफी जीत चुकी हैं, लेकिन कुछ टीम अब भी एक बार भी आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर सकीं हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
RCB

RCB( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी और पहली बार ट्रॉफी उठाने वाली टीम का नाम राजस्थान रॉयल्स था. उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने अपना दमखम दिखा कर 5 बार आईपीएल चैंपियन बनने की उपलब्धि प्राप्त की है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स से लेकर सनराइजर्स हैदराबाद भी ट्रॉफी उठा चुकी है, लेकिन 16 साल के इतिहास में अब भी कुछ ऐसी टीम हैं जो आज तक चैंपियन कहलाने का हक हासिल नहीं कर पाई हैं. आइए जानते हैं उन टीमों के बारे में जो कभी आईपीएल चैंपियन नहीं बनीं.

1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) साल 2008 से ही इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा है. इस टीम की विराट कोहली समेत दुनियाभर के दिग्गज कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन टीम ने एक बार फिर ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर सकी है. टीम 2009, 2011 और 2016 में फाइनल तक पहुंची थी. बता दें कि RCB ऐसी टीम है जो बिना चैंपियन बने सबसे ज्यादा फाइनल खेली है. आखिरी बार आरसीबी 2022 में प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब हुई है. इस बार भी टीम आईपीएल जीतने का सपना लेकर मैदान पर उतरेगी.

2. पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स भी ऐसी टीम है जो आजतक एक बार भी आईपीएल चैंपियन नहीं बनी है. हालांकि कई दिग्गज खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा रहे. युवराज सिंह, कुमार संगाकारा और एडम गिलक्रिस्ट समेत 15 खिलाड़ियों ने इस टीम की कप्तानी की, लेकिन टीम एक बार भी खिताब को अपने नाम नहीं कर सकी. पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2014 फाइनल में जगह बनाई, लेकिन उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. 2014 के बाद पंजाब फाइनल तो दूर की बात कभी प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई है.

3. दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के पहले सीजन यानी साल 2008 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था. सेमीफाइनल मैच में हार कर बाहर हो गई थी. इसके बाद Delhi Capitals पहली बार साल 2020 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन फिर मुंबई इंडियंस से हुआ था, लेकिन मुंबई उस मैच को जीतकर पांचवीं बार चैंपियन बनी थी. दिल्ली आखिरी बार 2021 में प्लेऑफ क्वालीफाई किया था. हालांकि टीम को अभी भी 16 साल से अपनी पहली ट्रॉफी का इंतजार है.

Virat Kohli rcb delhi-capitals royal-challengers-bangalore punjab-kings pbks dc IPL 2024 indian premier league LUCKNOW SUPER GIANTS LSG teams never won ipl trophy
Advertisment
Advertisment
Advertisment