Advertisment

IPL 2025: ये हैं ऑस्ट्रेलिया के 5 खतरनाक खिलाड़ी, जिनके लिए 100% होने वाली है बिडिंग वॉर!

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 1574 खिलाड़ियों ने नाम ड्राफ्ट किए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के 76 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. मगर 5 ऐसे कंगारू प्लेयर्स हैं, जिनके लिए टीमें तिजोरी खोल देंगी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2025 MEGA AUCTION

mitchell starc adam zampa david warner glenn maxwell marcus stoinis

Advertisment

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 1574 खिलाड़ियों ने अपना नाम ड्राफ्ट किया है. लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के 74 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में कुछ ऐसे मैच विनर प्लेयर्स हैं, जो सालों से आईपीएल में खेल रहे हैं और लगातार प्रदर्शन भी कर रहे हैं. ऐसे में अब IPL 2025 मेगा ऑक्शन में उन खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगना तय है. तो आइए आपको 5 ऐसे कंगारू खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनके लिए टीमों के बीच जंग छिड़ सकती है.

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 5 ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स पर लगेगी बड़ी बोली

मार्कस स्टोइनिस

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ उतर रहे हैं. पिछले सीजन स्टोइनिस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन फिर भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज करने का फैसला लिया.

स्टोइनिस 147.53 की स्ट्राइक रेट से 388 रन बनाए और 4 विकेट भी लिए थे. अब नीलामी में स्टोइनिस के नाम पर बड़ी बोली लगना तय है, क्योंकि कई टीमें इस क्वालिटी ऑलराउंडर को टारगेट करेंगी.

एडम जम्पा

ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिन गेंदबाज एडम जम्पा भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में बड़ी बोली मिलने की पूरी-पूरी उम्मीद है. जम्पा ने पिछले सीजन पर्सनल कारणों से नाम वापस ले लिया था, मगर अब वह 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ ऑक्शन में आए हैं. भारत की स्पिन फ्रेंडली विकेट्स पर ये गेंदबाज किसी भी टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकता है. इसलिए उसपर बड़ी बोली लगना तय है.

डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. मगर, वॉर्नर अभी भी फ्रेंचाइजी क्रिकेट में एक्टिव हैं और BBL में कप्तानी कर रहे हैं. वॉर्नर ने आईपीएल में 184 मैच खेले हैं, जिसमें 40.52 के औसत के साथ 6565 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 62 अर्धशतक भी लगाए हैं.

मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पिछले सीजन में नीलामी के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. केकेआर ने उन्हें 24.75 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था. उन्होंने टीम के साथ मिलकर उन्हें खिताबी जीत भी दिलाई.

हालांकि, इतनी बड़ी रकम होने के चलते फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज करके नीलामी में उतार दिया. ये तो तय है कि KKR स्टार्क को हर हाल में ऑक्शन से खरीदना चाहेगी और इस खिलाड़ी के नाम पर एक बार फिर बिडिंग वॉर देखने को मिल सकती है. स्टार्क ने 40 मैचों में 22.29 के औसत से 51 विकेट लिए हैं.

ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल हर सीजन ऑक्शन से बड़ी रकम लेते हैं, लेकिन पिछले कुछ टाइम से उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. हालांकि, उन्होंने IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ नाम ड्राफ्ट किया है. मैक्सी को एक बार फिर नीलामी में बड़ी कीमत मिल सकती है, क्योंकि वह एक बड़े कद के प्लेयर हैं. वह जब एक मैच में चलते हैं, तो मैच जिताकर ही लौटते हैं. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में हैं ये 3 अंडररेटेड खिलाड़ी, जिन्हें खरीदने के लिए भिड़ जाएंगी टीमें!

ये भी पढ़ें: IPL 2025: युजवेंद्र चहल के लिए मेगा ऑक्शन में भिड़ेंगी ये 3 टीमें, बोली जाएगी 15 करोड़ के पार!

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में 3 दिग्गजों का अनसोल्ड रहना है तय, कभी बजता था इनके नाम का डंका

IPL 2025 ipl ipl-updates आईपीएल indian premier league ipl updates in hindi Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन
Advertisment
Advertisment
Advertisment