पूरी दुनिया में क्रिकेट को खेल की तरह नहीं बल्कि एक धर्म की तरह माना जाता है. बच्चे से लेकर बुजुर्ग भी आपको गली क्रिकेट में हाथ आजमाते दिख जाएंगे. क्रिकेट के गलियारों में कई ऐसे उदाहरण भरे हुए हैं, जिन खिलाड़ियों ने अपनी मुश्किलों से लड़कर बड़ा मुकाम हासिल किया है और उनकी एजुकेशन कुछ खास नहीं है. मगर क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने इंजीरिंग की पढ़ाई की और फिर क्रिकेट की दुनिया में भी नाम कमाया...
1- अनिल कुंबले
टीम इंडिया के दिग्गज अनिल कुंबले दुनिया के सबसे सफल गेंदबाजों में शुमार हैं. मगर, आपको बता दें, उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग कर रखी है और इस प्रोफेशन को छोड़ वो भारतीय टीम से जुड़ गए. कुंबले ने भारत के लिए टेस्ट में 619 और वनडे में 337 विकेट अपने नाम किए. वह दुनिया में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर आते हैं.
2 - रविचंद्रन अश्विन
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जो इंजीनिरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं. उन्होंने इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में इंजिनियरिंग की लेकिन उसके बाद क्रिकेट में दिलचस्पी के चलते उन्होंने इसे ही अपने करियर के तौर पर चुना. अश्विन भारत के सबसे सफल स्पिनर्स में से एक हैं. उन्होंने अश्विन ने भारत के लिए 92 टेस्ट में 474 विकेट लिए हैं और 3129 रन भी बनाए हैं. 113 वनडे मैचों में 151 विकेट और 707 रन, 65 T20I मैचों में 184 रन और 72 विकेट लिए हैं.
3- सिकंदर रजा
जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी सिकंदर रजा सॉफ्टवेयर इंजीनियर रह चुके हैं. रजा बचपन में एयरफोर्स में पायलट बनना चाहते थे, लेकिन वह आई टेस्ट में फेल हो गए, जो इस पोस्ट के लिए काफी जरूरी था और उनका ये सपना टूट गया. फिर रजा 2002 में जिम्बाब्वे चले गए और वहां उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनिरिंग की पढ़ाई की. मगर फिर उन्हे अहसास हुआ कि वह एक अच्छे क्रिकेटर बन सकते हैं और उन्होंने क्रिकेट को ही अपना पेशा बना लिया. सिकंदर रजा ने जिम्बाब्वे के लिए 17 टेस्ट में 1187 रन, 129 ODI में 3764 रन और 66T20I में 1259 रन बनाए हैं.
4- सरफराज अहमद
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहम ने भी इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनिरिंग की थी. मगर फिर उन्होंने क्रिकेट को ही अपने करियर के रूप में चुना. सरफराज की कैप्टेंसी में पाक ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. खिलाड़ी ने अपने देश के लिए 49 टेस्ट और 116 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने क्रमश: 2657 और 2302 रन बनाए. अहमद के टी-20 करियर की बात करें, तो उन्होंने 58 T20I मैचों में 812 रन बनाए हैं.
5- सौरभ नेत्रावलकर
इस लिस्ट में सौरभ नेत्रावलकर का नाम भी शामिल हैं. ये भारतीय मूल के अमेरिकी क्रिकेटर हैं. सौरभ ने भारत के लिए अंडर-19 लेवल पर क्रिकेट खेला, लेकिन फिर वह अमेरिका चले गए. मगर, भारत में रहते हुए उन्होंने सरदार पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की डिग्री ली और उन्होंने ओरेकल नाम की IT कंपनी में भी काम किया. मौजूदा समय में सौरभ यूएसए के लिए क्रिकेट खेलते हैं. साल 2019 में डेब्यू करते हुए उन्होंने 17 वनडे मुकाबलों में 92 रन और 31 विकेट चटकाए हैं. वहीं 15 T20I मैचों में 26 रन के साथ 11 विकेट भी ले झटक हैं.
Source : Sports Desk