IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मेगा ऑक्शन होने वाला है, जिसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. इस बीच कुछ ऐसी टीमें हैं, जिन्हें अपकमिंग सीजन में नए कप्तान की तलाश है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 आईपीएल टीमों के बारे में बताते हैं, जो आने वाले सीजन में नए कप्तान के साथ नजर आएंगी. इतना ही नहीं इसमें से ज्यादातर टीमें तो 31 अक्टूबर को अपने पुराने कप्तानों को रिटेंशन लिस्ट में शामिल भी नहीं करेंगी.
ये 5 टीमें IPL 2025 में बदलेंगी कप्तान
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस की छुट्टी होना तय है. आईपीएल 2025 से पहले RCB फाफ को रिलीज कर मेगा ऑक्शन का रास्ता दिखा सकती है. फाफ को आईपीएल 2022 में मेगा ऑक्शन से खरीदकर टीम की कमान सौंपी थी. हालांकि, फाफ भी RCB को चैंपियन नहीं बना पाए.
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन रिटायरमेंट ले चुके हैं. इसलिए इस टीम का कप्तान बदलना तय है. IPL 2025 में पंजाब सैम करन को टीम की कप्तानी सौंप सकती है. हालांकि, ये टीम सैम करन को रिटेन तो करेगी, मगर कप्तानी मेगा ऑक्शन के बाद ही देना चाहेगी. चूंकि मेगा ऑक्शन में इस बार कई कैप्टेंसी मटेरियल प्लेयर उतरने वाले हैं, जिनपर पंजाब की नजर होगी.
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
फिलहाल लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल हैं. लेकिन अपकमिंग मेगा ऑक्शन से पहले वह टीम से अलग हो सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो राहुल लखनऊ का साथ छोड़कर आरसीबी में वापसी कर सकते हैं. वहीं, LSG यदि मेगा ऑक्शन से किसी कैप्टेंसी मटेरियल प्लेयर को नहीं खरीद पाती है, तो निकोलस पूरन को कप्तानी सौंप सकती है.
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स भी उन टीमों में से एक है जो आईपीएल 2025 में कप्तान बदलने की ओर देख रही है. रिपोर्ट्स की मानें, तो DC ने अपने पुराने कप्तान श्रेयस अय्यर को कप्तानी का ऑफर भी दिया है. हालांकि, अब 31 अक्टूबर को ही साफ हो पाएगा की दिल्ली की आगे की प्लानिंग क्या है.
मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी थी, मगर उनकी कैप्टेंसी में टीम का प्रदर्शन बहुत खराब रहा और ड्रेसिंग रूम से भी कई विवाद की खबरें आईं. दूसरी ओर रोहित शर्मा ने भारत को जब से टी-20 वर्ल्ड कप जिताया है, तभी से खबरें आ रही हैं कि फ्रेंचाइजी अपना फैसला बदल सकती है और हार्दिक को हटाकर हिटमैन को एक बार फिर टीम की कप्तान बना सकती है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स करेगी ऋषभ पंत की छुट्टी! अपने पुराने कप्तान को वापस लाने की तैयारी में DC