IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का हर क्रिकेट फैन बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस बार की नीलामी बड़े खिलाड़ियों के आने की वजह से और भी खास होने वाली है. उम्मीद की जा रही है कि इस बार बोली के सारे रिकॉर्ड टूट सकते हैं. तो आइए हम आपको मेगा ऑक्शन से जुड़ी 5 अहम बातों के बारे में बताते हैं, जिससे आप इस नीलामी का पूरा लुत्फ उठा पाएं.
कितने बजे शुरू होगी नीलामी?
IPL 2025 मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में अबादी अल जोहर एरिना में होगी. लोकल टाइम के हिसाब से नीलामी 12.30 बजे से शुरू हो जाएगी, लेकिन भारत और सऊदी अरब के समय में ढ़ाई घंटे का अंतर है. इसी वजह से भारतीय समयानुसार नीलामी 3 बजे से शुरू होगी.
कहां देख पाएंगे LIVE?
अब यदि आपको IPL 2025 मेगा ऑक्शन देखना चाहते हैं और आपको यही ना मालूम हो कि भारत में आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं, तो भला आप इसका मजा कैसे ले पाएंगे. आपको बता दें, लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं. जियो सिनेमा ऑक्शन की फ्री स्ट्रीमिंग करेगा. आप फोन या लैपटॉप पर आराम से इसका लुत्फ उठा सकते हैं.
RTM का टीमें कर पाएंगी इस्तेमाल
राइट टू मैच कार्ड यानी RTM 2017 से IPL में आया था, जिसके तहत कोई भी फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन के दौरान अपने पुराने खिलाड़ी यानी रिलीज किए गए खिलाड़ी को रिटेन करने का मौका देता है.
बीसीसीआई ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से हटा दिया गया था, लेकिन अब IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इसकी वापसी हो रही है. हालांकि, गौर करने वाली बात ये है कि राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमों के पास एक भी RTM कार्ड नहीं है, क्योंकि उन्होंने 6-6 प्लेयर्स को रिटेन किया है.
हर टीम के पर्स के बारे में जानना है जरूरी
मुंबई इंडियंस : 55 करोड़ रुपये.
सनराइजर्स हैदराबाद : 45 करोड़ रुपये.
लखनऊ सुपर जायंट्स : 69 करोड़ रुपये.
पंजाब किंग्स : 110.5 करोड़ रुपये.
राजस्थान रॉयल्स : 41 करोड़ रुपये.
चेन्नई सुपर किंग्स : 65 करोड़ रुपये.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : 83 करोड़ रुपये.
कोलकाता नाइट राइडर्स : 51 करोड़ रुपये.
दिल्ली कैपिटल्स : 73 करोड़ रुपये.
गुजरात टाइटंस : 69 करोड़ रुपये.
एक्सीलरेशन प्रोसेस कब होगी शुरू?
ऑक्शन के दौरान मोस्ट वांटेड खिलाड़ियों यानी कैप्ड के पहले दो सेट और अनकैप्ड खिलाड़ियों के पहले सेट को सेट पर बोली लगने के बाद फ्रेंचाइजी से अनुरोध किया जाता है कि वे बचे हुए पूल से उन खिलाड़ियों में से उन खिलाड़ियों को चुनें, जिन्हें वह खरीदना चाहती हैं. इसलिए, केवल उन्हीं क्रिकेटरों को आईपीएल नीलामी में आजमाया जाता है जिनके लिए दावेदार होते हैं.रिपोर्ट्स की मानें, तो 117वें नंबर के खिलाड़ी से इस बार एक्सीलरेशन प्रोसेस शुरू हो सकती है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंत, बटलर या अय्यर... किस खिलाड़ी से शुरू होगी नीलामी, देखें किस सेट में है कौन सा मार्की प्लेयर
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस को चूना लगाने वाले क्रिकेटर को मिली सजा, मेगा ऑक्शन से किया बाहर!