Advertisment

IPL 2024 : इस सीजन के सबसे लंबे छक्के लगाने वाले टॉप 5, जानें किस नंबर पर हैं एमएस धोनी

IPL 2024: आईपीएल 2024 का रोमांच जारी है. इस सीजन बल्लेबाजों ने खूब धमाल मचाया है. चलिए बतातें में आईपीएल 2024 के 5 सबसे लंबे छक्कों के बारे में. एमएस धोनी और दिनेश कार्तिक भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
IPL 2024 Longest Six

MS Dhoni ( Photo Credit : Social Media)

IPL 2024 Longest Six : आईपीएल 2024 में बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है. इस सीजन में अबतक कुल 1200 से अधिक छक्के लग चुके हैं, जो अपने आप में एक बहुत बड़ा कीर्तिमान है. SRH के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने भी किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला है. लेकिन इस सीजन एमएस धोनी ने हाल ही में RCB के खिलाफ मैच में आईपीएल 2024 का सबसे लंबा 110 मीटर का छक्का लगाया था. सीजन के टॉप-5 छक्कों में से चार RCB के खिलाफ लगे हैं.

Advertisment

एमएस धोनी (CSK) - 110 मीटर

आईपीएल 2024 का सबसे लंबा छक्का एमएस धोनी ने लगाया है. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ CSK के लीग स्टेज के आखिरी मैच में 13 गेंद में 25 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 110 मीटर लंबा छक्का लगाया.  उनका यही छक्का मैदान की छत पर जाकर गिरा था. 

दिनेश कार्तिक (RCB) - 108 मीटर

दिनेश कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए एक फिनिशर की भूमिका भी अदा कर रहे हैं. दिनेश का कार्तिक ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 35 गेंद में 83 रन की पारी खेली, जिसमें 7 छक्के शामिल थे. इस दौरान उन्होंने एक छ्क्का 108 मीटर का जड़ा था.

निकोलस पूरन (LSG) - 106 मीटर

निकोलस पूरन आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं. पूरन ने इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में 106 मीटर का छक्का लगाया था. इस मैच में उन्होंने 21 गेंद में 40 रन बनाए थे. जिसमें 1 चौका और 5 छक्के शामिल है. जिसमें से एक छक्का 106 मीटर का था.

वेंकटेश अय्यर (KKR) - 106 मीटर

वेंकटेश अय्यर ने भी इस सीजन 106 मीटर का छक्का जड़ा है. अय्यर ने आरसीबी के खिलाफ मैच में 30 गेंद में 50 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे. इसी मैच में उन्होंने 106 मीटर का छक्का भी जड़ा ता. 

हेनरिक क्लासेन (SRH) - 106 मीटर

Advertisment

SRH के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन के बल्ले आईपीएल 2024 में रनों की खूब बरसात हो रही है. उन्होंने भी RCB के खिलाफ मैच में ही 106 मीटर का लंबा छक्का लगाया था. ये वही मैच है, जिसमें SRH ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर यानी 287 रन बनाए थे. इस मैच में हेनरिक क्लासेन ने 31 गेंद में 67 रनों की तूफानी पारी खेली थी. 

Source : Sports Desk

ms longest sixes in ipl 2024 list IPL 2024 longest six indian premier league 2024 5 longest sixes in ipl 2024 ipl records longest sixes in ipl 2024 longest six ipl 2024 ipl 2024 longest sixes ipl history longest sixes IPL 2024 Longest Six IPL 2024 Records
Advertisment