IPL 2025: 24 और 25 नवंबर को होने वाले आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का इंतजार हर कोई बेसब्री से कर रहा है. इस बार ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर सहित 12 मार्की प्लेयर्स नीलामी में उतर रहे हैं, जो इसे और भी रोमांचक बनाने वाले हैं. एक से बढ़कर एक बल्लेबाज और तूफानी गेंदबाजों पर पैसों की झमाझम बारिश होगी. तो आइए इस आर्टिकल में आपको 5 ऐसे सलामी बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिनपर सबसे बड़ी बोली लग सकती है.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बिकेंगे 5 ओपनर्स
केएल राहुल
भारतीय स्टार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भी इस बार नीलामी में शामिल हुए हैं. वह मार्की प्लेयर हैं और उनका नाम आते ही टीमों के बीच बिडिंग वॉर होना तय है. केएल ना केवल एक जबरदस्त ओपनर बल्कि एक तेजतर्रार विकेटकीपर और कैप्टेंसी विकल्प भी हैं. इसलिए केएल को खरीदने के लिए कई टीम प्लान बना रही होंगी. अब देखने वाली बात है कि ये मार्की प्लेयर किस टीम के साथ जुड़ता है.
ईशान किशन
स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन का नाम इस लिस्ट में शामिल होना लाजमी है. मुंबई इंडियंस ने भले ही ईशान को रिलीज किया हो, लेकिन वह अपने इस खिलाड़ी को फिर से खरीदने की पूरी कोशिश करेगी. इतना ही नहीं और भी कई टीमें ईशान पर बोली लगाती दिखेंगी, क्योंकि विकेटकीपिंग के साथ-साथ ईशान एक बेहतरीन ओपनर हैं, जो अपनी टीम को मजबूर शुरुआत देने के लिए जाने जाते हैं.
फाफ डु प्लेसिस
RCB ने अपने कप्तान फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर IPL 2025 मेगा ऑक्शन में पहुंचाया. फाफ एक तूफानी ओपनर हैं, जो कंसिस्टेंसी के साथ अपनी टीम के लिए रन बनाना बखूबी जानते हैं. फाफ ने पिछले सीजन आरसीबी के लिए खूब रन बनाए थे. ऐसे में इस खिलाड़ी का नाम भी बिडिंग वॉर वाली लिस्ट में शामिल है.
जोस बटलर
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर का नाम जब IPL 2025 मेगा ऑक्शन में आएगा, तो लगभग हर टीम बोली लगाएगी. चूंकि, जोस एक विस्फोटक ओपनर हैं और साथ ही कमाल के विकेटकीपर भी हैं. इतना ही नहीं यदि कोई टीम चाहें, तो उन्हें कप्तानी के विकल्प के तौर पर भी देख सकती है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने भले ही स्टार क्रिकेटर को रिलीज किया हो, लेकिन वह नीलामी में उनके पीछे जरूर जाना चाहेंगे.
क्विंटन डी कॉक
क्विंटन डी कॉक का नाम भी IPL 2025 मेगा ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे सलामी बल्लेबाजों में शामिल होगा. डी कॉक को लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिलीज किया है. अब नीलामी में कई टीमें डी कॉक को खरीदना चाहेंगी, क्योंकि वह एक अच्छे ओपनर के साथ-साथ अच्छे विकेटकीपर भी हैं. डी कॉक हमेशा ही अपनी तूफानी शुरुआत से विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़ते हैं. देखने वाली बात होगी कि वह अपकमिंग सीजन में किस टीम के लिए खेलेंगे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पहले मार्की प्लेयर, फिर बल्लेबाज, फिर... जानें किस तरह लगती है मेगा ऑक्शन में बोली?
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में कौन लगाएगा खिलाड़ियों पर बोली? यहां देखें नीलामीकर्ता का नाम