/newsnation/media/media_files/2025/03/23/o1kyEKI5vo8u8kKaDiEh.jpg)
ishan kishan first indian to score hundred for srh in ipl 2025 Photograph: (social media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ईशान किशन ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगा दिया है. ईशान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शतक लगाने वाले 6वें खिलाड़ी बन गए हैं. लेकिन, यहां गौर करने वाली बात ये है कि ईशान SRH के लिए सेंचुरी बनाने वाले पहले भारतीय प्लेयर हैं, इससे पहले 5 विदेशी बल्लेबाजों ने ही हैदराबाद के लिए शतक लगाए थे.
SRH के लिए शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाजों के नाम:-
डेविड वॉर्नर - 2016 में अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को ट्रॉफी जिताने वाले डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में कुल 4 सेंचुरी बनाई हैं, जिसमें से 2 शतक उन्होंने SRH की ओर से खेलते हुए लगाए. वॉर्नर ने 2017 और 2019 में SRH के लिए अपने बल्ले से शतक बनाए.
जॉनी बेयरस्टो - इस लिस्ट में दूसरा नाम जॉनी बेयरस्टो का आता है. वह 2019-21 तक SRH का हिस्सा रहे और आईपीएल 2019 में ही उन्होंने हैदराबाद के लिए शतक लगाने का कारनामा किया था.
हैरी ब्रूक - हैरी ब्रूक हैदराबाद के लिए शतक लगाने वाले तीसरे विदेशी खिलाड़ी रहे. ब्रूक ने आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शतक लगाया था.
हेनरिक क्लासेन - सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में हेनरिक क्लासेन का नाम भी है. उन्होंने आईपीएल 2023 में ही RCB के खिलाफ ये कारनामा किया था.
ट्रेविस हेड - ट्रेविस हेड मौजूदा समय में आईपीएल के सबसे तूफानी बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में 39 बॉल में RCB के खिलाफ शतक ठोका था.
ईशान किशन ने किया बड़ा कारनामा
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार खिलाड़ी ईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले मैच में 45 गेंदों पर शतक लगाया, जो उनके आईपीएल करियर का पहला शतक रहा. इसी के साथ वह SRH के लिए शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले हैदराबाद के लिए 5 विदेशी बल्लेबाजों ने ही शतक लगाए थे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'मैं SRH के लिए बेस्ट प्रदर्शन करना चाहता हूं', Ishan Kishan ने शतक लगाकर क्यों कहा ऐसा
ये भी पढ़ें: IPL 2025: Ishan Kishan ने 45 गेंदों पर RR के खिलाफ लगाया अपना पहला आईपीएल शतक, फिर जमकर किया सेलिब्रेट
ये भी पढ़ें:IPL 2025: विराट कोहली से मिलना पड़ा भारी, ईडन गार्डन्स में सिक्योरिटी तोड़ने वाले फैन पर एक्शन