IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसमें एक से बढ़कर विस्फोटक बल्लेबाज, तेजतर्रार विकेटकीपर और तूफानी गेंदबाजों के नाम शामिल हैं. इतना ही नहीं नीलामी में 5 ऐसे भारतीय गेंदबाज भी इस बार नीलामी में उतर रहे हैं, जो इंडियन प्रीमियर लीग में पर्पल कैप जीतने का कारनामा कर चुके हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 गेंदबाजों के बारे में बताते हैं.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में पर्पल कैप जीतने वाले 5 भारतीय गेंदबाज
मोहित शर्मा
तेज गेंदबाज मोहित शर्मा उन पर्पल कैप विनर्स की लिस्ट में शुमार हैं, जिनपर IPL 2025 मेगा ऑक्शन में बोली लगने वाली है. आईपीएल 2014 में मोहित शर्मा ने पर्पल कैप अपने नाम की थी. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले इस तेज गेंदबाज ने 16 मैचों में 23 विकेट लिए थे और इसी के तहत उन्होंने पर्पल कैप जीती थी.
भुवनेश्वर कुमार
भारतीय स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक बार नहीं बल्कि आईपीएल में बैक टू बैक 2 बार पर्पल कैप अपने नाम की हैं. भुवी ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 2016 में 17 मैचों में 23 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती थी और साथ ही अपनी टीम को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके अगले सीजन भी उनकी गेंदबाजी का जादू चला, जब तेज गेंदबाज ने सीजन में खेले गए 14 मैचों में 26 विकेट चटकाए और पर्पल कैप जीती.
युजवेंद्र चहल
इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अपना नाम 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइज के साथ ड्राफ्ट किया है. चहल भी पर्पल कैप जीत चुके हैं. उन्होंने 2022 में 17 मैच खेले, जिसमें 27 विकेट लिए और पर्पल कैप जीते.
मोहम्मद शमी
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में मोहम्मद शमी ने 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइज के साथ अपना नाम ड्राफ्ट किया है. शमी ने गुजरात टायटंस की ओर से खेलते हुए आईपीएल 2023 में 17 मैचों में 28 विकेट लिए थे. इस बार शमी को नीलामी में बड़ी रकम मिलने की उम्मीद है.
हर्षल पटेल
भारतीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल IPL 2025 में शामिल सबसे डिमांडिंग तेज गेंदबाजों में से एक होने वाले हैं. इस पेसर ने आईपीएल में एक नहीं बल्कि 2 बार पर्पल कैप जीती है.पहले 2021 में हर्षल ने 15 मैचों में 32 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती. फिर पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में 14 मैचों में 24 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की. अब 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ वह नीलामी में हिस्सा ले रहे हैं, जहां उन्हें 15 करोड़ तक की रकम मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के निशाने पर होगा 2 पर्पल कैप जीत चुका ये पेसर, 9 साल तक था 'बोल्ड आर्मी' का हिस्सा
ये भी पढ़ें: IPL 2025: नीलामी में मार्कस स्टोइनिस को टारगेट करेंगी ये 3 टीमें, 15 करोड़ के पार जाएगी बोली!
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पहले मार्की प्लेयर, फिर बल्लेबाज, फिर... जानें किस तरह लगती है मेगा ऑक्शन में बोली?