IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले एमएस धोनी के फैंस के लिए तब बहुत बड़ी खबर आई थी जब उन्हें सीएसके ने अनकैप्ड खिलाड़ी के रुप में रिटेन किया था. धोनी के रिटेंशन ने उनके फैंस को रोमांचित कर दिया था. धोनी फैंस अगले सीजन की शुरुआत से पहले ही अलग अलग तरीक से जश्न मना रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
ट्रक पर दिखा एमएस धोनी और सीएसके का पोस्टर
आईपीएल 2025 से पहले ही धोनी के फैंस अपने हीरो को सेलिब्रेट कर रहे हैं. कर्नाटक की सड़क पर एक ऐसी ट्रक दिखी है जो पूरी तरह से धोनी और सीएसके के पोस्टर से पटी हुई है. ट्रक के पीछे धोनी और विराट के गले मिलते तस्वीर भी दिख रही है. इस ट्रक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैन की यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं.
IPL 2025 के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
एमएस धोनी 43 साल के हो चुके हैं. माना जा रहा था कि वे शायद अगले सीजन का हिस्सा बतौर खिलाड़ी नहीं होंगे लेकिन सीएसके द्वारा अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर उनको रिटेन किए जाने के बाद अब ये स्पष्ट हो गया है कि वे अगले सीजन भी गेंदबाजों पर हावी होते दिखेंगे. धोनी आईपीएल 2025 के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे.
पिछले 2 साल से कुछ ऐसा होता है नजारा
एमएस धोनी की लोकप्रियता किसी भी दूसरे क्रिकेटर से भारत में बहुत ज्यादा है. इसका सबूत पर भी पिछले 2 आईपीएल सीजन से देखने को मिल रहा है. दरअसल, फैंस को पिछले 2 सीजन से ऐसा लगता है कि ये धोनी का आखिरी सीजन है. इस वजह से न सिर्फ चेन्नई बल्कि हर उस स्टेडियम में जहां सीएसके का मैच होता है. फैन उस स्टेडियम को पीली जर्सी से भर देते हैं. इस बार भी ऐसा नजारा देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मेगा ऑक्शन में 641.5 करोड़ रुपये होंगे खर्च, जानें किस टीम के पर्स में हैं कितने करोड़
ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह की कप्तानी पर पैट कमिंस का बड़ा बयान, BCCI हो सकती है हैरान
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 7 साल से RCB के साथ है ये स्टार, उसे खरीदने के लिए जरूर RTM यूज करेगी 'बोल्ड आर्मी'