आईपीएल (IPL 2021) की शुरुआत होने से पहले ही आरसीबी का एक धाकड़ बल्लेबाज चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, ये बल्लेबाज लंगूर बन गया है. आप भी सोच रहे होंगे हम भला ये क्या कह रहे हैं तो बता दें ये हम नहीं कह रहे बल्कि एक तूफानी बल्लेबाज ने खुद को 'लंगूर' घोषित कर दिया है. अब तो सोशल मीडिया पर उनके लंगूर वाले चेहरे की वीडियो भी वायरल हो रही है. आप भी सोच रहे होंगे की आखिर ऐसा कौन सा बल्लेबाज है तो चलिए आपको बता देते हैं. ये बल्लेबाज है एबी डीविलियर्स. दक्षिण अफ्रीका का यह बल्लेबाज गुरुवार को दुबई पहुंचा. इसके बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर किया. इसमें एक तरफ विराट कोहली और दूसरी तरफ एक खिलाड़ी लंगूर की शक्ल में नजर आ रहा है. दरअसल, लंगूर की शक्ल में एबी डीविलियर्स हैं. अब यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. डीविलियर्स ने बताया कि उनके साथी उन्हें प्यार से एप डीविलियर्स भी बुलाते हैं. बता दें कि इससे पहले साल 2016 के आईपीएल में भी कप्तान विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और शेन वाटसन की लंगूर के शक्ल में वीडियो वायरल हुई थी. तब यह तीनों बल्लेबाज आउटिंग पर निकले थे और तब कुछ इसी तरह की फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. अब एबी डिविलियर्स दुबई पहुंच गए हैं और फिर लंगूर वाली फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी है. साथ ही उन्होंने मजाक में यह भी लिख दिया कि 'रियली एक्साइटेड अबाउट आवर न्यू साइनिंग एपी डिविलियर्स'. यह फोटो तेजी से वायरल होने लगी है. इस फोटो को दस लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. हालांक डिविलियर्स ने दुबई पहुंचकर अपने होटल के कमरे की फोटो भी शेयर किया है, जो बेहद रॉयल नजर आ रहा है.
आपको बता दें कि एबी डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रहे हैं जो की आईपीएल में आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर बंगलुरु का हिस्सा हैं. इसके कप्तान विराट कोहली हैं. विराट कोहली फिलहाल इंग्लैंड में हैं. वहां भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज चल रही थी लेकिन अब अंतिम टेस्ट मैच रद्द होने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि वह जल्द ही दुबई पहुंच सकते हैं. डिविलियर्स की बात करें तो उन्होंने 114 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलकर 8765 रन बनाए हैं. वहीं, 228 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेलकर 9577 रन
बनाए हैं. इसके अलावा 78 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 1672 रन बनाए हैं. इसके अलावा आईपीएल की बात करें तो आईपीएल के दूसरा फेज 19 सितंबर से शुरू
होने वाला है.
HIGHLIGHTS
- 19 सितंबर से होने वाला है आईपीएल का दूसरा फेज
- आरसीबी के तमाम खिलाड़ी पहुंच चुके हैं दुबई
- टीमें शुरू कर चुकी अभ्यास, कुछ खिलाड़ी आने बाकी