ASIA CUP 2023 : इस साल खेले जाने वाले एशिया को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. इस टूर्नामेंट को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से पिछले काफी वक्त से अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं. मगर, अब बीसीसीआई PCB की सारी उम्मीदों पर पानी फेरने को तैयार है. असल में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बिना पाकिस्तान के ही एशिया कप को आयोजित करने का प्लान बना लिया है. इससे पहले BCCI ने पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल को भी रिजेक्ट कर दिया था, जिसके अनुसार कुछ मैच पाकिस्तान में और बाकी मैच यूएई में आयोजित होने थे.
BCCI ने रिजेक्ट किया हाईब्रिड मॉडल
BCCI और PCB के बीच एशिया कप के आयोजन को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. असल में, इस साल खेले जाने वाले एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास है. यहीं से विवाद की शुरुआत हुई थी. सुरक्षा संबंधी कारणों के चलते बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद PCB अध्यक्ष की ओर से कई विवादित बयान सामने आए और फिर थक हारकर उन्होंने एक हाईब्रिड मॉडल तैयार किया, जिसमें पाकिस्तान, भारत के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर कराना चाहता था. मगर BCCI ने पाकिस्तान के इस हाईब्रिड मॉडल को रिजेक्ट कर दिया. इसके पीछे कारण बताया गया है की सितंबर में यूएई में भीषण गर्मी होती है, जिसमें मैच खेलना मुश्किल होगा.
ये भी पढ़ें : WTC 2023 FINAL का प्रोमो रिलीज, 45 सेकेंड का वीडियो देख खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे
बिना पाकिस्तान खेला सकता है एशिया कप
खबरों की मानें, तो एशिया कप में हिस्सा लेने वाली बाकी टीमें पाकिस्तान के बिना ही खेलने को तैयार हैं. ACC ने श्रीलंका में टूर्नामेंट का आयोजन करवाने की तैयारी कर ली है. जी हां, अब यदि पाकिस्तान को टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है, तो उसे भी श्रीलंका आकर खेलना होगा और अगर पाक इसे स्वीकार नहीं करता, तो उसे एशिया कप से बाहर रहना पड़ेगा. यदि पाक इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेता है, तो भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान 4 टीमें मिलकर एशिया कप खेलेंगी. हालांकि, अभी ये तय नहीं है की नेपाल को एशिया कप का हिस्सा बनाया जाएगा या नहीं.
वर्ल्ड कप 2023 पर भी दिखेगा असर
BCCI और PCB के बीच चल रहे विवाद की आग इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 तक पहुंच सकती है. असल में, PCB अध्यक्ष नजम सेठी की तरफ से बयान दिया गया था कि यदि भारत एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आएगा, तो पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगा. हालांकि ICC चेयरमैन की तरफ से पाकिस्तान को फटकार लगाई गई है. इसके बाद PCB ने भारत आकर वर्ल्ड कप खेलने के फैसले को पाकिस्तान सरकार पर छोड़ दिया है.