IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में नीलामी होनी है. इस बार मेगा ऑक्शन होना है और इस ऑक्शन में महंगे खिलाड़ियों के पुराने सारे रिकॉर्ड टूटने की संभावना है. मेगा ऑक्शन में अफगानिस्तान के इस 24 साल के ऑलराउंडर पर बड़ी बोली लग सकती है.
इस ऑलराउंडर पर लगेगी बड़ी बोली
आईपीएल 2025 के लिए होने वाली मेगा नीलामी में 24 साल के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजाई पर बड़ी बोली लग सकती है. दाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज और दाएं हाथ से ही विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले इस खिलाड़ी ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ गेंद और बल्ले से कहर बरपाया है. इसका फायदा उन्हें ऑक्शन में मिल सकता है और उन पर टीमें बड़ी बोली लगा सकती हैं.
इस टीम ने किया है रिलीज
अजमतुल्लाह ओमरजाई पिछले सीजन गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. उन्हें टीम की तरफ से मौके भी मिले लेकिन आईपीएल 2025 से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया. ऐसे में उनके ऑक्शन में आने और धूम मचाने की पूरी संभावना है. राशिद के बाद आईपीएल में वे अफगानिस्तान के दूसरे सबसे मंहगे खिलाड़ी हो सकते हैं.
करियर पर नजर
ओमरजाई ने अब 44 अंतरराष्ट्रीय टी 20 की 34 पारियों में 399 रन बनाने के साथ ही 28 विकेट झटके हैं. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले खेले 32 वनडे में 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाते हुए 832 रन बनाने के साथ ही 20 विकेट उनके नाम हैं. बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे मैच में भी वे 4 विकेट लेने के अलावा अर्धशतक लगा चुके थे.
ये भी पढ़ें- Border Gavaskar Trophy में भारत के लिए बेहद अहम होंगे ये 3 खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया में है बेहतरीन रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें- IPL 2025: केएल राहुल ने LSG पर उगला जहर, बताई टीम का साथ छोड़ने की असली वजह
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: क्रिकेट वर्ल्ड को हैरान करेगा पाकिस्तान, भारतीय टीम नहीं गई तो पीसीबी उठा सकती है ये बड़ा कदम