आईपीएल 2022 (IPL 2022) अंतिम पड़ाव पर है. आईपीएल के इस सीजन का आज क्वालीफायर टू मुकाबला आरसीबी और आरआर के बीच खेला जा रहा है. 29 मई को आईपीएल के इस सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. आईपीएल 2022 के बाद भारतीय टीम (Team India) अगले महीने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने बड़ा फरमान जारी कर दिया है. टी20 सीरीज में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आईपीएल 2022 के बाद फिटनेस टेस्ट कराना होगा.
आपको बता दें कि टीम इंडिया (Team India) के सभी खिलाड़ी 5 जून या उससे पहले बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में एकत्रित होंगे. नेशनल क्रिकेट अकादमी के निदेशक वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) एवं फिजियो नितिन पटेल (Nitin Patel) की देखरेख में सभी खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट कराएंगे. इसके बाद सभी खिलाड़ी दिल्ली के लिए रवानगी लेंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: कोहली पर लगाने वाले हैं दांव तो हो जाएं सावधान, आंकड़े दे रहे ये गवाही
बीसीसीआई (BCCI) के अधिकारी ने आगे बताया कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) साउथ अफ्रीका (South Africa) सीरीज के लिए उपलब्ध होना चाहते हैं. यह विचार हुआ था कि वह इंग्लैंड की टीम के साथ यात्रा करेंगे और लक्ष्मण साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान हेड कोच की भूमिका निभाएंगे. लेकिन राहुल इंग्लैंड जाने से पहले सब कुछ देख लेना चाहते हैं. हमारे पास अभी भी दिन बाकी हैं और अगले कुछ दिनों में यात्रा का कार्यक्रम स्पष्ट हो जाएगा.