Ajinkya Rahane will be the captain of KKR in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स को आईपीएल 2025 में नए कप्तान की तलाश है. टीम ने पिछले कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज किया था और ऑक्शन में नहीं खरीद पाई थी. ऑक्शन में केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ में खरीदा में था. तब चर्चा हुई कि शायद टीम उन्हें कप्तान बनाना चाहती है इसी वजह से इतनी बड़ी राशि उनपर खर्च की है. लेकिन ऑक्शन के आखिरी राउंड में टीम ने अंजिक्य रहाणे को उनकी बेस प्राइस 1.5 करोड़ में खरीदा. टीम से जुड़ने के साथ ही रहाणे कप्तानी के सबसे प्रबल दावेदार बन गए हैं. आईए आपको 3 ऐसे कारण बताते हैं जिसकी वजह से रहाणे ही कप्तानी के सबसे प्रबल दावेदार हैं...
अनुभव
36 साल के रहाणे ने भारत के लिए 2011 में डेब्यू किया था और टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं और सफल रहे हैं. वहीं आईपीएल में उन्होंने 2008 में ही डेब्यू किया था और लीग के इतिहास के 12 वें सबसे सफल बल्लेबाज हैं. रहाणे के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल का लंबा अनुभव है जो उन्हें कप्तानी के लिए योग्य बनाता है.
कप्तानी का अनुभव
अजिंक्य रहाणे एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम, आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और घरेलू क्रिकेट में मुंबई की कप्तानी कर चुके हैं. मुंबई के अब भी वे कप्तान हैं. केकेआर में फिलहाल ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है जो तीनों स्तर पर कप्तानी का अनुभव रखता हो. ये दूसरी बड़ी वजह है कि रहाणे केकेआर की कप्तानी के योग्य हैं.
बतौर कप्तान हासिल की बड़ी सफलता
कप्तान वो होता है जो मुश्किल परिस्थितियों में टीम को लीड करते हुए जीत दिलाए. रहाणे तीनों ही स्तर पर खुद को सफल साबित कर चुके हैं. उनकी कप्तानी की तुलना विराट कोहली और रोहित शर्मा से की जाती है. विराट के बाद रहाणे ही टेस्ट फॉर्मेट में अगले कप्तान के तौर पर देखे जा रहे थे हालांकि ऐसा हो नहीं पाया. लेकिन बतौर कप्तान वे अपनी क्षमता हर स्तर पर साबित कर चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया में 36 पर ऑल आउट होने के बाद भारत को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2020-21 में 2-1 से जीत रहाणे ने ही अपनी कप्तानी में दिलाई थी. इसके अलावा वे अपनी कप्तानी में मुंबई को रणजी ट्रॉफी और दिलीप ट्रॉफी जैसी प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीता चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स ने भी उनकी कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन किया था. ये सफलता भी रहाणे को केकेआर के अगले कप्तान के रुप में प्रबल उम्मीदवार के रुप में पेश करती है.
ये भी पढ़ें- BCCI: चैंपियंस ट्रॉफी पर विवाद और बढ़ा, बीसीसीआई के इस कदम का जवाब कैसे देगी PCB?
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: 10 साल साल बाद रोहित शर्मा ने किया ये काम, खत्म हुआ लंबा इंतजार, देखें Video