IPL 2023 BBL 2022 : आज से बिग बेश लीग (BBL 2022) यानी बीबीएल 2022 की शुरूआत हो रही है. पहला मुकाबला सिडनी थंडर और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला जाना है. जैसा आप जानते हैं कि दिसंबर के आखिरी हफ्ते में मिनी ऑक्शन (IPL 2022 Mini Auction) होना है. इसलिए सभी टीमों की नजर इस बार बीबीएल (BBL 2022) पर भी रहने वाली है. ऑस्ट्रलिया के साथ पूरे विश्व भर के क्रिकेटर इस लीग में खेलते हैं. हालांकि भारतीय प्लेयर्स को अभी बीसीसीआई की तरफ से बीबीएल (BBL 2022) खेलने के लिए हरी झंडी नहीं मिली है. खैर अब जब बीबीएल शुरू हो रहा है तो फैंस के लिए लीगों का माहौल शुरू हो चुका है. आईपीएल के बाद बीबीएल ही सबसे ज्यादा फेमस लीग है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : ऑक्शन में ये तीन खिलाड़ी निपटेंगे सस्ते में, कोई नहीं देगा भाव!
बीबीएल (BBL 2022)में कई बड़े खिलाड़ी खेलते हुए नजर आने वाले हैं. जैसे पैट कमिंस, वॉर्नर, केन, बेन स्टोक्स. इनका प्रदर्शन आईपीएल के लिए खाका तैयार करेगा. टीमों की बात करें तो आईपीएल में 10 टीमें खेलती हैं. वहीं बीबीएल में 8 टीमें भाग लेती हैं. बड़ी टीमों की बात करें तो सिडनी थंडर, मेलबर्न स्टार्स, सिडनी सिक्सर्स शामिल हैं. आईपीएल के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर के दिन कोच्चि में होना है. हालांकि ऑक्शन इतना बड़ा नहीं है जितना सीजन 2022 का हुआ था.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : बुमराह दिलाएंगे मुंबई इंडियंस को इस साल आईपीएल खिताब, वजह है ये...
चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली सभी की नजर इस ऑक्शन पर है. ऐसे में बीबीएल (BBL 2022) में प्लेयर्स को अपने खेल का ध्यान रखना होगा. अगर प्रदर्शन ठीक नहीं रहता है तो हो सकता है इन प्लेयर्स को इनका बेस प्राइज ही ना मिल पाए. फैंस भी यही चाहते हैं कि आईपीएल 2022 के जैसे इस बार का सीजन भी हिट साबित हो. और धोनी, रोहित, कोहली जैसे बड़े प्लेयर्स धूम मचा कर लीग का समापन करें.