Ambati Rayudu Retirement: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले अंबाती रायडू ने मंगलवार (30 मई) को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. IPL 2023 के फाइनल मुकाबले के शुरू होने से पहले रायडू ने आईपीएल से संन्यास लेने की जानकारी अपने फैंस से साझा की थी. उन्होंने कहा था कि यह उनका आखिरी मैच है. हालांकि उन्होंने सभी सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की कोई जानकारी नहीं दी थी.
अंबाती रायडू ने आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अहम पारी खेली थी. उन्होंने 8 गेंदों में 19 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं चैंपियन बनने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को जब आईपीएल 2023 की ट्रॉफी सौंपी जा रही थी तब धोनी ने अंबाती रायडू को बुलाया और ट्रॉफी कलेक्ट करने के लिए बोला था. रायडू सीएसके के इस जीत के बाद काफी भावुक नजर भी आए. उन्होंने यह एक परीकथा का अंत है और मैं इससे अधिक की उम्मीद नहीं कर सकता था. यह अविश्वसनीय है, वास्तव में मैं भाग्यशाली हूं कि मैं इस महान टीम से खेला.
— ATR (@RayuduAmbati) May 30, 2023
बता दें कि अंबाती रायडू ने बतौर खिलाड़ी आईपीएल इतिहास में 6 बार खिताब जीता है. चेन्नई से पहले रायडू मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे. रायडू ने 203 आईपीएल मैचों में 28.05 की औसत से कुल 4348 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 Final : Dhoni और CSK के सम्मान में होगा बड़ा आयोजन, तामिलनाडु के CM स्टालिन होंगे शामिल
अंबाती रायडू का इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्ड
अंबाती रायडू की इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 55 वनडे मैचों में 47.06 के औसत से 1694 रन बनाए हैं. जिसमें 3 शतक और 10 अर्धशतक शामिल है. वहीं रायडू ने 7 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 12.2 के औसत से कुल 61 रन ही बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: CSK vs GT Final : चेन्नई के चैंपियन बनने के बाद मैदान पर पहुंच रिवाबा ने छुए जडेजा के पैर, देखें दिलचस्प वीडियो
घरेलू क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा रिकॉर्ड
घरेलू क्रिकेट में अंबाती रायडू ने 97 प्रथम श्रेणी मैचों में 45.56 के औसत से कुल 6151 रन बनाए हैं. जिसमें 16 शतक और 34 अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा रायडू ने 178 लिस्ट ए मैच भी खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 39.48 के औसत से कुल 5607 रन बनाए हैं. जिसमें 5 शतक और 40 अर्धशतक शामिल है.