Advertisment

IPL 2025: 43 के धोनी, 42 के एंडरसन को मौका...तो इस भारतीय दिग्गज को BCCI ने क्यों किया मेगा ऑक्शन से बाहर?

IPL 2025: IPL 2025: आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन के लिए 13 देशों के कुल 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. भारत के कई दिग्गज खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Amit Mishra
Advertisment

IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन इस बार सऊदी अरब के जद्दे में 24 और 25 नवंबर को होगा. आईपीएल 2025 की नीलामी के लिए 1500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से कुल 574 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है. जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. हालांकि, इनमें से सिर्फ 204 खिलाड़ी ही बिकेंगे, क्योंकि इतने ही स्लॉट खाली है. वहीं कई स्टार खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया है. इस बार नीलामी में जोफ्रा आर्चर, क्रिस वोक्स, जेसन रॉय, कैमरून ग्रीन और बेन स्टोक्स मेगा ऑक्शन में नहीं दिखेंगे. जबकि भारत के दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा का भी नाम शॉर्टलिस्ट में शामिल नहीं है.

मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं हुए अमित मिश्रा

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में भारत के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा नहीं दिखाई देंगे. पिछले सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का हिस्सा थे, लेकिन आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के लिए उन्हें शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया है. इसकी वजह उनकी बढ़ती उम्र हो सकती है. Amit Mishara 24 नवंबर को 42 साल के हो रहे हैं. हालांकि 42 साल के जेम्स एंडरसन को नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. मिश्रा आईपीएल के सफल गेंदबाजों में हैं. ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि अमित मिश्रा को बाहर क्यों किया गया. अमित मिश्रा 2008 से 2024 के बीच 162 मैचों में वे 174 विकेट ले चुके हैं. 

43 साल के एमएस धोनी को CSK ने किया रिटेन

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले जब सीएसके ने रिटेंशन लिस्ट सामने आई तो इसमें एमएस धोनी का भी नाम शामिल है. CSK ने एमएस धोनी को बतौर अनकैप्ड प्लेयर 4 करोड़ में रिटेन किया है. IPL 2025 के सीजन में 43 साल के धोनी फिर से एक्शन में नजर आएंगे.

42 साल के जेम्स एंडरसन होंगे मेगा ऑक्शन का हिस्सा

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इंडरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. लगभग 10 सालों से उन्होंने कोई टी20 मैच नहीं खेला है. वो कभी आईपीएल भी नहीं खेलें हैं, लेकिन एंडरसन अब आईपीएल खेलना चाहते हैं और उन्होंने मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया  है और शॉर्टलिस्ट भी हुए हैं. ऐसे में CSK और PBKS जैसी टीमें उन्हें खरीद ही लेगी.अगर ऐसा होता है तो वो IPL 2025 के सीजन में धमाल मचाते नजर आएंगे.

मेगा ऑक्शन में भारत के कई सुपरस्टार हैं शामिल

IPL 2025 की मेगा ऑक्शन में भारत के कई स्टार खिलाड़ियों की बोली लगेगी. इसमें केएल राहुल (KL Rahul), ऋषभ पंत (Rishabh Pant), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), ईशान किशन (Ishan Kishan), मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, और युजवेन्द्र चहल जैसे बड़े भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा जोस बटलर, फाफ डु प्लेसिस, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएट्जी, जेम्स एंडरसन और मिचेल स्टार्क जैसे बड़े विदेशी खिलाड़ी भी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: ऋषभ पंत के लिए बुरी खबर, ऑक्शन बोली नहीं लगाएंगी ये 3 टीमें, सामने आई बड़ी वजह

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: साउथ अफ्रीका के 31 और ऑस्ट्रेलिया के 37, जानें मेगा ऑक्शन में किस देश के कितने खिलाड़ियों की चमकेगी किस्मत

IPL 2025 ipl-news-in-hindi IPL 2025 mega auction Amit Mishara
Advertisment
Advertisment
Advertisment