Angelo Mathews Updates : क्रिकेट जगत में कभी दिल खुश करने वाले तो कभी दिल तोड़ने वाले रिकॉर्ड बनते हैं. अब अगर कोई बल्लेबाज 199 रन पर आउट हो जाए तो अपनी शतकीय पारी के लिए खुश हो या दोहरे शतक से नाखुश. इतिहास में गिने-चुने बल्लेबाज हैं जो इस स्कोर पर आउट हुए हैं. इस लिस्ट में अब नाम जुड़ गया है श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज का. इस समय श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच चल रहा है.
इसे भी पढ़ें: Thomas Cup : पहली बार थॉमस कप जीतने वाली भारतीय टीम के लिए पीएम मोदी ने कही ये बात, जानिए कितने करोड़ मिले
बांग्लादेश के चटगांव में यह टेस्ट मैच रविवार को शुरू हुआ. इसमें श्रीलंका ने पहले दिन चार विकेट पर 258 रन बनाए. श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज 114 रन पर नाबाद लौटे. श्रीलंका ने दूसरे दिन यानी सोमवार को अपनी पारी आगे बढ़ाई. पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी एंजेलो मैथ्यूज शानदार बल्लेबाजी करते रहे. एक छोर पर लगातार विकेट गिर रहे थे और दूसरे छोर पर मैथ्यूज रन बरसा रहे थे. एक वक्त ऐसा आया जब मैथ्यूज 199 के स्कोर पर पहुंच चुके थे और श्रीलंका का स्कोर 9 विकेट पर 397 रन हो चुका था. ऐसे में मैथ्यूज को दोहरे शतक के लिए सिर्फ एक रन की दरकार थी. इस समय बांग्लादेश के नईम हसन ने शाकिब अल हसन के हाथों में कैच लपकवाया. इस तरह दोहरे शतक से सिर्फ एक रन से चूकने वाले मैथ्यूज टेस्ट मैच के इतिहास में 12वें बल्लेबाज बन गए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक
वह बल्लेबाज जो 199 रन पर आउट हुए -
1. मुदस्सर नजर (पाकिस्तानी बल्लेबाज वर्सेस भारत- 1984)
2. मोहम्मद अजहरुद्दीन (भारतीय बल्लेबाज वर्सेस श्रीलंका-1986 )
3. मैथ्यू इलियट (ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज वर्सेस इंग्लैंड - 1997)
4.सनथ जयसूर्या (श्रीलंकाई बल्लेबाज वर्सेस भारत - 1997)
5. स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज वर्सेस वेस्टइंडीज - 1999)
6. यूनिस खान - (पाकिस्तानी बल्लेबाज वर्सेस भारत - 2006)
7. इयान बेल - (इंग्लैंड वर्सेस दक्षिण अफ्रीका - 2008)
8. स्टीव स्मिथ - (ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज वर्सेस वेस्टइंडीज - 2015)
9. केएल राहुल - (इंडियन बल्लेबाज वर्सेस इंग्लैड - 2016)
10. डीन एल्गर - (दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज वर्सेस बांग्लादेश- 2017)
11. फॉफ डु प्लेसिस - (दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज वर्सेस श्रीलंका- 2020)
Source : Sports Desk