अनुकूल रॉय अंडर-19 वर्ल्ड कप विनर क्रिकेटर हैं. साल था 2018. न्यूजीलैंड में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा था. टीम की कमान पृथ्वी शॉ के हाथ में थी. उप कप्तानी थी शुभमन गिल के पास. ओपनर के तौर पर मनजोत कालरा थे. फास्ट बॉलर्स में ईशान पोरेल, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी थे. स्पिनर्स में एक नाम था. जो अकेला था. नाम था अनुकूल रॉय. लेफ्टी स्पिन बॉलर. तेवर में रविंद्र जडेजा. हर क्रम पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी. हर पिच पर विकेट निकालने की क्षमता. न्यूजीलैंड में टूर्नामेंट हुआ और जब सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों का नाम आया तो उसमें सबसे ऊपर नाम था भारत के बाएं हाथ के स्पिनर बॉलर अनुकूल रॉय का, जिसने 14 विकेट लिये थे. जब बाकी बैट्समैन फेल हो रहे थे, तो अनुकूल रॉय मैदान पर डटा रहता था. क्रिकेट की दुनिया में लोग उसे समस्तीपुर के रविंद्र जडेजा के नाम से जानते हैं. अब उसने और उसकी टीम ने अलग ही कारनामा किया है. ये कारनामा किसी छोटी-मोटी जगह नहीं, बल्कि भारत के एलीट रणजी ट्रॉफी मैच में हुआ है.
रणजी ट्रॉफी में अनुकूल रॉय एंड कंपनी का धमाल
झारखंड और नागालैंड के बीच 12 मार्च से 16 मार्च के बीच मैच हुआ, ये मैच आज ही खत्म हुआ. ये मैच खत्म हुआ तो इसका नाम इतिहास के सुनहरे हर्फों में लिखा जा चुका था. झारखंड ने नागालैंड के खिलाफ टॉस गवां दिया. लेकिन नागालैंड की मति मारी गई थी. नागालैंड के कप्तान रॉन्गसेन जोनाथन ने टॉस जीता और झारखंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. टॉस जीतना ही नागालैंड के लिए मैच में इकलौती उपलब्धि रही. बाकी का काम झारखंड की टीम ने अपने हिस्से ले लिया. पहले तो झारखंड ने 203.4 ओवरों तक जमकर बल्लेबाजी की और 880 रन ठोंक दिये. 880 रन किसी भी टीम के लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए शायद सबसे बड़े स्कोर्स में से एक है. इस टीम की तरफ से विराट सिंह ने 107 रन बनाए. शाहबाज नदीम ने 177 रन बनाए और विकेट कीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र ने 66 रन ठोक दिये. इसके अलावा कुमार सूरज ने 66, राहुल शुक्ला ने नाबाद 85 रन बनाए तो अनुकूल रॉय महज 88 बॉल्स पर 59 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके जवाब में नागालैंड की पहली पारी महज 289 रनों पर सिमट गई. अनुकूल रॉय ने 2 विकेट झटके. तीन विकेट शाहबाज नदीम को मिले. पहली पारी के आधार पर 591 रन की बढ़त झारखंड को मिली.
दूसरी पारी में अनुकूल रॉय ने जमाया शानदार शतक
झारखंड ने दूसरी पारी 6 विकेट के नुकसान पर 417 रन बनाकर घोषित कर दी. झारखंड के लिए अनुकूल रॉय ने सेकंड डाउन बैटिंग करते हुए 164 गेंदों पर ताबड़तोड़ 153 रन ठोक डाले. कुमार कुशाग्र ने 89 रन बनाए. उत्कर्ष सिंह ने 73 रन बनाए. नागालैंड के सामने झारखंड ने 1016 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में नागालैंड की टीम बल्लेबाजी के लिए ही नहीं उतरी. और मैच को झारखंड ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर जीत लिया और टीम क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई.
अनुकूल रॉय का धमाल
अनुकूल रॉय ने इस मैच में 212 रन बनाए. दो विकेट लिए. इस बार अनुकूल रॉय को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा है. पहले वो मुंबई इंडियंस में रह चुके हैं. वो लेफ्ट हैंड बॉलिंग करते हैं. रविंद्र जडेजा की तरह की ताबड़तोड़ बैटिंग करते हैं. और फील्डिंग भी चीते की फुर्ती से करते हैं. उम्र भी अब 23 हो चली है. यानि कि इंटरनेशनल क्रिकेट में छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह से अनुकूल रॉय तैयार हो चुके हैं. मंच भी सज चुका है आईपीएल का. टीम भी अच्छी मिली है. स्टार स्पिनर्स के बीच आल राउंडर क्षमता के चलते मौका भी मिलना तय है. ऐसे में देखना ये है कि रविंद्र जडेजा जैसे अपने आदर्श के सामने अनुकूल रॉय आईपीएल में कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं.
HIGHLIGHTS
- आईपीएल में अनुकूल रॉय पर सबकी नजर
- अंडर-19 विजेता होने का गौरव प्राप्त
- जडेजा की तरह बैटिंग-बॉलिंग-फील्डिंग में धमाल
Source : Shravan Shukla