IPL 2025 mega auction Arjun Tendulkar: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को नीलामी होनी है. सैकड़ों क्रिकेटर इस उम्मीद में हैं कि ऑक्शन में कोई न कोई टीम उन उन्हें अच्छी कीमत देकर खरीद लेगी लेकिन अर्जुन तेंदुलकर के लिए ऑक्शन से ठीक एक दिन पहले वाली रात काफी निराशाजनक है.
जमकर हुई धुनाई
ऑक्शन में उसी खिलाड़ी पर बोली लगेगी जिसका प्रदर्शन हाल फिलहाल शानदार रहा है. लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गोवा की तरफ से खेलते हुए अर्जुन ने इतनी निराशाजनक गेंदबाजी की है ऑक्शन में उन्हें शायद ही कोई खरीददार मिले. अर्जुन तेंदुलकर ने 4 ओवर में 48 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अर्जुन तेंदुलकर को मार लगाई.
निराशाजनक रहा प्रदर्शन
अर्जुन ने IPL करियर की शुरुआत 2023 में की थी. वे अबतक सिर्फ 5 मैच खेल पाए हैं. इन 5 मैचों में न ही गेंदबाज और न हीं बल्लेबाज के तौर पर उनका ऐसा प्रदर्शन रहा है कि कोई टीम उनपर ऑक्शन में दिलचस्पी दिखाएगी.
श्रेयस अय्यर की असाधारण पारी
मेगा ऑक्शन से ठीक एक दिन पहले श्रेयस अय्यर ने एक ऐसी पारी खेल दी है जिसके बाद हर टीम उनसे जुड़ना चाहेगी. गोवा के खिलाफ हुए मैच में मुंबई के कप्तान अय्यर ने महज 57 गेंद पर 10 छक्के और 11 चौके लगाते हुए नाबाद 130 रन की पारी खेली. इस पारी के दम पर मुंबई ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 250 रन बनाए. गोवा 20 ओवर में 8 विकेट पर 224 रन बना सकी और मैच 26 रन से हार गई. ये मैच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के अंतर्गत खेला गया.
ये भी पढ़ें- Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मचाई तबाही, अकेले दम टीम को दिलाई असंभव जीत
ये भी पढ़ें- IPL 2025: बटलर, पंत, राहुल, स्टार्क और अय्यर सभी को खरीद सकती है PBKS, ऑक्शन में प्रीति जिंटा के पास होंगे सबसे ज्यादा पैसे
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मेगा ऑक्शन से ठीक पहले पंजाब किंग्स के हुए ऋषभ पंत, टीम ने दिए इतने पैसे की टूट गए पुराने सभी रिकॉर्ड