/newsnation/media/media_files/2025/04/01/2Pzv0LkJrT0nStKuX88u.jpg)
IPL 2025: इस खिलाड़ी के कारण मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 से कटा अर्जुन तेंदुलकर का पत्ता (Image Source - ANI)
IPL 2025: आईपीएल 2025 में अब तक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम 3 मुकाबले खेल चुकी हैं, जिसमें से 2 मैचों में हार मिली है. जबकि एक मैच जीती है. वहीं भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस सीजन भी मुंबई इंडियंस के खेमे में नजर आ रहे हैं, लेकिन उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के स्क्वाड का हिस्सा तो हैं, लेकिन वो नजर नहीं आ रहे हैं. उन्हें अब तक प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला है. अब कुछ ऐसा हुआ है कि उनके प्लेइंग 11 में शामिल होना भी मुश्किल है.
मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर को 30 लाख रुपये में खरीदा
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर को 30 लाख में खरीदा, लेकिन इस सीजन उन्हें अब तक प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला है. इसी बीच 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार ने डेब्यू मैच के पहले ही गेंद पर विकेट चटकाने कारनामा किया.
अश्वनी कुमार ने डेब्यू मैच में ही 4 विकेट लेकर मचाया धमाल
23 साल के तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार ने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए अपने आईपीएल डेब्यू मैच में ही 4 विकेट हासिल कर सनसनी मचा दी है. वो आईपीएल डेब्यू मैच में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने. उनके इस प्रदर्शन के बाद ऐसा नहीं लग रहा है कि मुंबई इंडियंस उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर करने वाली है. उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर भी मुंबई इंडियंस की तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट का हिस्सा हैं. ऐसे में अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल है. वहीं जसप्रीत बुमराह भी जल्द ही टीम में वापसी कर सकते हैं. ऐसे में अर्जुन का पत्ता कटना तय है. ऐसा कारनामा करने वाले वे भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
अब तक सिर्फ मुंबई इंडियंस के लिए खेले हैं अर्जुन तेंदुलकर
अर्जुन तेंदुलकर का आईपीएल रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. अब तक वो सिर्फ मुंबई इंडियंस के लिए खेले हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में उन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल डेब्यू किया था. अर्जुन आईपीएल में अब तक खेले गए 5 मैचों में 3 विकेट चटकाए हैं. वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो 13 रन बनाए हैं. Mumbai Indians की टीम हर साल ऑक्शन में उन्हें खरीदा तो लेती है, लेकिन प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिलता है. अब देखने वाली बात होगी कि IPL 2025 में MI के कप्तान हार्दिक पांड्या उन्हें मौका देते हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: असली रोमांच तो LSG vs PBKS मैच में दिखेगा, जब आमने-सामने होंगे आईपीएल इतिहास के 2 सबसे महंगे खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: IPL Record: कौन है वो चौथा खिलाड़ी जो धोनी, रोहित और विराट की तरह 18 साल से खेल रहा आईपीएल