IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुई नीलामी में अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने रिकॉर्ड 18 करोड़ में खरीदा. 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले अर्शदीप सिंह के लिए राजस्थान रॉयल्स और एसआरएच के बीच जबरदस्त बिड वॉर चली. दोनों की वॉर ने अर्शदीप की कीमत को 17.75 करोड़ तक पहुंचा दिया. आखिर में पंजाब किंग्स ने RTM का इस्तेमाल करते हुए अर्शदीप को 18 करोड़ में खरीदा.
पंजाब ने किया था रिलीज
अर्शदीप सिंह ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2019 में पंजाब किंग्स के साथ ही की थी. 2019 से लेकर 2024 तक वे पंजाब का हिस्सा थे. अगले सीजन से पहले वे रिलीज हो गए थे लेकिन टीम ने फिर से उन पर भरोसे जताते हुए 18 करोड़ में खरीद लिया.
फिर बनेंगे पंजाब की शान
अर्शदीप सिंह अपने डेब्यू के बाद से पंजाब की गेंदबाजी का मुख्य हाथियार रहे हैं और उनका प्रदर्शन हर साल बेहतरीन रहा है. पिछले साल भी अर्शदीप ने 19 विकेट लिए थे. ऐसे में जब पंजाब ने उन्हें रिलीज किया था तो सभी को हैरानी हुई थी. अर्शदीप द्वारा इंस्टा से पंजाब संबंधी सारे पोस्ट डिलीट करने की खबर भी आई थी. लेकिन अब ऑक्शन में पंजाब ने बड़ी कीमत में अर्शदीप सिंह को न सिर्फ खरीदा है बल्कि उनका रुतबा और बढ़ा दिया है. अर्शदीप ऑक्शन में बिकने वाले भारत के सबसे महंगे गेंदबाज हैं.
IPL रिकॉर्ड
अर्शदीप सिंह ने आईपीएल में अब तक 65 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 27 के औसत से 76 विकेट चटका चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 9.03 की इकोनॉमी के साथ रन लुटाए हैं. वह 2 बार फोर विकेट हॉल और 1 बार फाइव विकेट हॉल भी ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli Century: विराट कोहली ने इस शख्स को दिया शतक का क्रेडिट, बोले- उसे हर बात पता है...
ये भी पढ़ें- IPL 2025: गुजरात टायटंस ने कगीसो रबाडा के लिए खोल दी तिजोरी, जानें कितने करोड़ में बिका स्टार पेसर
ये भी पढ़ें- IPL 2025: श्रेयस अय्यर बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, पंजाब किंग्स ने इतने में खरीद चौंकाया