IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन इस बार सऊदी अरब के जद्दे में 24 और 25 नवंबर को होगा. आईपीएल 2025 की नीलामी के लिए 1500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. अब इनमें से कुल 574 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है. चलिए जानते हैं कि किस देश के कितने खिलाड़ी नीलामी में हिस्सा लेंगे.
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन कुल 574 खिलाड़ियों की बोली लगेगी. हालांकि, इनमें से सिर्फ 204 खिलाड़ी ही बिकेंगे, क्योंकि इतने ही स्लॉट खाली है. बाकी सभी अनसोल्ड जाएंगे. इस बार की नीलामी में इंग्लैंड के 4 स्टार खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर, क्रिस वोक्स, जेसन रॉय और बेन स्टोक्स नहीं दिखेंगे, वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को भी शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया है. इसके अलावा इटली का एकमात्र खिलाड़ी जिसने आईपीएल 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था वो भी शॉर्टलिस्ट नहीं हुआ है.
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा खिलाड़ी शामिल
आईपीएल 2025 की नीलामी के लिए 13 देशों के कुल 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. नीलामी के लिए सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के 37 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए हैं. इसमें जिम्बाब्वे के 3 और स्कॉटलैंड का एक खिलाड़ी शामिल हैं. इस मेगा ऑक्शन में 81 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है. जबकि 27 खिलाड़ियों की प्राइस 1.50 करोड़ रुपए है. वहीं, 18 खिलाड़ियों की बेस प्राइज 1.25 करोड़ रुपये है.
जानें IPL 2025 की नीलामी के लिए किस देश के कितने खिलाड़ी हुए शॉर्टलिस्ट
अफगानिस्तान - 18 खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया - 37 खिलाड़ी
बांग्लादेश - 12 खिलाड़ी
इंग्लैंड - 37 खिलाड़ी
भारत - 366 खिलाड़ी
आयरलैंड - 2 खिलाड़ी
न्यूजीलैंड - 24 खिलाड़ी
स्कॉटलैंड - 1 खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीका - 31 खिलाड़ी
श्रीलंका - 19 खिलाड़ी
यूएसए - 2 खिलाड़ी
वेस्टइंडीज - 22 खिलाड़ी
जिम्बाब्वे - 3
मेगा ऑक्शन में भारत के कई सुपरस्टार हैं शामिल
IPL 2025 की मेगा ऑक्शन में भारत के कई स्टार खिलाड़ियों की बोली लगेगी. इसमें केएल राहुल (KL Rahul), ऋषभ पंत (Rishabh Pant), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), ईशान किशन (Ishan Kishan), मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, और युजवेन्द्र चहल जैसे बड़े भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा जोस बटलर, फाफ डु प्लेसिस, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएट्जी, जेम्स एंडरसन और मिचेल स्टार्क जैसे बड़े विदेशी खिलाड़ी भी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऋषभ पंत के लिए बुरी खबर, ऑक्शन बोली नहीं लगाएंगी ये 3 टीमें, सामने आई बड़ी वजह
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले स्पेशल ऑफर, ये टीम अपने फैंस को भी ले जा रही है साउथ अफ्रीका!