जिस तरीके से आज की नीलामी में आवेश खान का सिक्का चला है वह वाकई देखने लायक था. मेगा ऑक्शन 2022 (Mega Auction 2022) के पहले दिन की बोली में आवेश खान (Avesh Khan) के लिए सभी टीमें जिस तरीके से एक दूसरे से रेस लगा रही थी वह वाकई काफी देखने लायक माहौल था. आवेश खान एक शानदार खिलाड़ी हैं और इस बात की पुष्टि आज के मेगा ऑक्शन में भी हो चुकी है. आवेश खान के लिए आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी (IPL 2022 Mega Auction) में लखनऊ सुपरजाएंट्स (Lucknow Supergiants) ने 10 करोड़ रुपए अपने पर्स से खर्च किए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) की मेगा नीलामी (Mega Auction) में अनकैप्ड खिलाड़ियों (Uncapped players) पर इस बार जमकर पैसा बरस रहा है.
पहले दिन की नीलामी में देखा गया की इन खिलाड़ियों को उम्मीद से कई गुना ज्यादा रकम देकर खरीदा गया है. पहले राहुल तेवतिया (Rahul Tevtiya) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) 9-9 करोड़ में बिके और उसके बाद जब आवेश खान का नाम आया तो वे 10 करोड़ में बिक गए. आपको यह भी बता दें कि पहले दिन की नीलामी में सबसे मेहेंगे खिलाड़ी जो अनकैप्ड खिलाड़ी की लिस्ट में शामिल थे, वो आवेश खान ही बने हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 Mega Auction: दिल्ली कैपिटल्स ने इन खिलाड़ियों को खरीदा
हालांकि आवेश खान के अलावा रिटेन प्लेयर्स में भी देखा गया है कि कुछ टीमों ने अपने बड़े प्लेयर्स को छोड़ दिया है ताकि वो इस ऑक्शन में अपनी फिर से नई टीम बना सकें. सभी दस टीमों की नजर अपनी मजबूत टीम बनाने पर है. साथ ही BCCI की तरफ से भी ये खबर सामने आई है कि ये आखिरी मेगा ऑक्शन है, इसके बाद कोई भीं मेगा ऑक्शन आपको नहीं दिखाई देगा. हालांकि मिनी ऑक्शन होते रहेंगे. इसलिए टीम की नजर 5 से 6 साल तक अपनी मजबूत टीम बनाने पर है. ऑक्शन से जुड़ी हर खबर के लिए आप न्यूज़ नेशन के यूट्यूब चैनल NN स्पोर्ट्स पर भी जा सकते हैं.