Babar Azam Record : बाबर ने तोड़ा रोहित का ये बड़ा रिकॉर्ड, बन गए विश्व के पहले कप्तान

Babar Azam Break Rohit Sharma Record : पाकिस्तान की टीम इस समय न्यूजीलैंड के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
babar azam break rohit sharma record in t20 match

babar azam break rohit sharma record in t20 match ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

Babar Azam Break Rohit Sharma Record : पाकिस्तान की टीम इस समय न्यूजीलैंड के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. जिसमें कल दूसरा मुकाबला खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) ने शानदार शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस रिकॉर्ड को बनाते ही बाबर आजम विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. आजम की इस शानदार पारी की बदौलत टीम ने मैच में न्यूजीलैंड को आसानी से मात दे दी. 

 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: विराट कोहली के लिए खास रहेगा आईपीएल 2023, बना सकते हैं ये तीन बड़े रिकॉर्ड

कप्तान के तौर पर रोहित हुए पीछे

दरअसल बाबर के बल्ले से कल इंटरनेशनल टी20 मैचों की तीसरी शतकीय पारी आई. और इसके साथ ही बाबर एक कप्तान के तौर पर 3 शतक लगा चुके हैं. जिसका ये मतलब हुआ कि कप्तान रोहित के शतक के रिकॉर्ड को पीछे कर दिया. रोहित एक कप्तान के तौर पर 2 शतक लगा चुके थे. पर अब बाबर आगे निकल चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023 पर कोरोना का साया, बोर्ड ने कहा, 'हम हैं तैयार'

गेल की जमी है बादशाहत

वहीं अगर एक खिलाड़ी के तौर पर बात करें तो रोहित के बल्ले से 4 शतक आए हैं. यानी कप्तान के तौर पर रोहित पीछे हुए हैं. बाबर ने एक कप्तान के तौर साल 2021, 2022 और अब 2023 में शतक लगाया है. वहीं टी20 क्रिकेट की बात करें तो सबसे ज्यादा शतक क्रिस गेल के नाम शतक है. उनके बल्ले से 22 शतक निकल चुके हैं. वहीं बाबर ओवरऑल दूसरे नंबर पर आ गए हैं. बाबर के बल्ले से 9 शतक ओवरऑल आए हैं. यानी बाबर का बल्ला एक बार फिर से धूम मचाने लगा है.

PAKISTAN CRICKET TEAM Babar azam babar azam record Babar Azam vs NZ Babar Azam 3rd T20I century
Advertisment
Advertisment
Advertisment