आईपीएल के इस सीजन में लगातार दूसरी बार विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही है. आरसीबी (RCB) पिछले साल क्वॉलिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद से हार गई थी. सोमवार 11 अक्टूबर को आरसीबी का एलिमिनेटर मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में है. जो भी टीम आज मैच जीतेगी वह 13 अक्टूबर को क्वॉलिफायर 1 के हारने वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. एलिमिनेटर में जो भी टीम हारेगी उसका सफर आज ही समाप्त हो जाएगा. आरसीबी ने इस सीजन के लीग चरण में अपने 14 मैचों में से 9 जीते हैं और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही. दूसरी ओर अबू-धाबी लेग कोलकाता नाइट नाइट्स के लिए एक सपने की तरह रहा.
दोनो टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, डैनियल क्रिस्टियन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, जॉर्ज गार्टन, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.
कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती.
Source : Sports Desk