Advertisment

IPL 2025: जेद्दाह के इस 5 स्टार लग्जरी होटल में ठहरेंगे मेगा ऑक्शन के अधिकारी, एक रात का किराया जान दंग रह जाएंगे

IPL 2025: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को साऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित होगा. इसके लिए बीसीसीआई ने एक लग्जरी होटल बुक किया है, जिसका किराया जान आप दंग रह जाएंगे.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
IPL 2025 Mega Auction Hotel (1)

इस 5 स्टार लग्जरी होटल में ठहरेंगे मेगा ऑक्शन के अधिकारी (Social Media)

Advertisment

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन की तारीख सामने आ गई है. सऊदी अरब का जेद्दाह शहर आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन की मेजबानी करेगा. 24 और 25 नवंबर को अबादी अल जोहर एरिना में खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. बीसीसीआई ने सभी अधिकारियों के रहने की शानदार व्यवस्था की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेगा ऑक्शन के वेन्यू यानी जोहर एरिना से सिर्फ 10 मिनट की दूरी पर स्थित होटल Shangri-La Jeddah में खिलाड़ियों व अन्य लोगों के ठहरने की व्यवस्था रहने वाली है. शांगरी-ला जेद्दाह होटल की एक रात का किराया जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.

कहां होगा IPL 2025 मेगा ऑक्शन?

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को पहले सऊदी अरब की राजधानी रियाद में आयोजित किया जाने वाला था. लेकिन, फिर अचानक बीसीसीआई ने वेन्यू बदला और अब नीलामी जेद्दाद में होगी. मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होने वाला है, जिसके लिए हर कोई उत्साहित है. अबादी अल जोहर एरिना में होगी, जिसे बेंचमार्क एरिना के नाम से जाना जाता है. खबरों की मानें, तो मेगा ऑक्शन के लिए जेद्दा पहुंचने वाले सभी अधिकारियों के लिए सुपर लग्जरी होटल बुक किया गया है. 

होटल का किराया कितना है?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए जेद्दाह जाने वाले सभी अधिकारी शांगरी-ला जेद्दाह (Shangri-La Jeddah hotel) में ठहरने वाले हैं. इस 5 स्टार होटल में हर तरह की लग्जरी सुविधा मौजूद हैं. वहीं, शांगरी-ला जेद्दाह होटल की एक रात के किराए की बात करें, तो काफी महंगा है. इंटरनेट पर बुकिंग प्लेटफॉर्म पर एक रात के लिए इसका किराया 45 हजार से 48 हजार तक दिखा रहा है. यानी इस होटल में एक रात रुकने के लिए आपको 48 हजार रुपये तक खर्च करने होंगे. जबकि मेगा ऑक्शन के लिए आने वाले अधिकारी इस होटल में कम से कम 2 दिन तक रुकेंगे, क्योंकि IPL 2025 की नीलामी 24 और 25 नवंबर को होगी.

204 स्लॉट्स हैं फिलहाल खाली

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों ने मिलकर कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. अब सिर्फ 204 खिलाड़ियों का स्लॉट्स खाली हैं, जिसके लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. आपको बता दें, एक टीम में ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी हो सकते हैं, इसलिए IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अधिकतम 204 खिलाड़ियों की ब्रिकी हो सकती है.

Rishabh Pant जैसे खिलाड़ी होंगे मेगा ऑक्शन का हिस्सा

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. इस बार ऑक्शन में भारतीय सहित दुनियाभर के स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं. ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, भुवनेश्वर कुमार जैसे भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनने वाले हैं तो इंग्लैंड के स्टार लिकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन आईपीएल 2025 मेगा का हिस्सा होंगे.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: इस खूंखार खिलाड़ी को रिलीज कर अब पछता रही है KKR, मेगा ऑक्शन से पहले जड़ दिया दोहरा शतक

यह भी पढ़ें: 'देश पहले फ्रेंचाइजी बाद में....,' IPL 2025 से पहले CSK पर बुरी तरह भड़के रॉबिन उथप्पा, रचिन रवींद्र हैं वजह

IPL 2025 ipl-news-in-hindi IPL 2025 mega auction Shangri-La Jeddah Hotel IPL 2025 Mega Auction Hotel Luxury Hotel in Jeddah
Advertisment
Advertisment
Advertisment