IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन आज और कल यानी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होना है. इसके लिए तमाम बीसीसआई ऑफिशियल्स, फ्रेंचाइजी ओनर्स, थिंक टैंक सहित सैंकड़ों लोग जेद्दा पहुंचे हैं. क्या आपको मालूम है कि बीसीसीआई ने इन सभी के ठहरने के लिए एक सुपर लग्जरी होटल बुक किया है, जिसके एक रात का किराया ही काफी ज्यादा है. आइए आपको बताते हैं कि बोर्ड अपने गेस्ट के लिए कितना खर्चा कर रहा है...
होटल का किराया कितना है?
रिपोर्ट्स की मानें, तो IPL 2025 मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए जेद्दा पहुंचने वाले सभी अधिकारी Shangri-La Jeddah hotel में रुके हुए हैं. इस होटल में हर वो लग्जरी और सुख सुविधा मौजूद है, जिसकी आप कल्पना कर सकते हैं.
वहीं, इसके एक रात के किराए की बात करें, तो वो काफी अधिक है. इंटरनेट पर बुकिंग प्लेटफॉर्म पर एक रात के लिए इसका किराया 45 हजार से 48 हजार तक दिखा रहा है. यानी इस होटल में एक रात रुकने के लिए 48 हजार रुपये तक खर्च करने होंगे. जबकि मेगा ऑक्शन के लिए आने वाले अधिकारी इस होटल में कम से कम 2 दिन तक रुकेंगे, क्योंकि नीलामी 24 और 25 नवंबर को होगी.
204 स्लॉट्स हैं खाली
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों ने मिलकर 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया. इस नीलामी में अब 367 भारतीय और 210 विदेशी खिलाड़ियों को मिलाकर 577 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि, 204 स्लॉट (70 विदेशी) खाली हैं, जिनपर बोली लगने वाली है.
भारतीय खिलाड़ियों में से 48 कैप्ड हैं और बाकी अनकैप्ड पेशेवर हैं, जबकि 197 कैप्ड विदेशी और 12 अनकैप्ड विदेशी भी दांव पर होंगे. अब देखने वाली बात है कि नीलामी में कौन सा खिलाड़ी किस टीम में शामिल होता है.
कहां देख सकते हैं IPL 2025 मेगा ऑक्शन?
IPL 2025 मेगा ऑक्शन आज दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग दोपहर 3 बजे से 2 जगह देख सकते हैं. नीलामी लाइव टीवी पर देखना चाहते हैं, तो उसके लिए आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. मोबाइल पर आप मुफ्त में जियो सिनेमा एप पर लाइव देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आज 3 बजे शुरू होगा आईपीएल ऑक्शन, इस ऐप पर FREE में देख सकते हैं LIVE