IPL 2022 Schedule: बीसीसीआई (BCCI) ने कल आईपीएल के आयोजन को लेकर अपना रास्ता साफ कर दिया और उम्मीद है कि टीमों की तैयारी अब बिल्कुल हो चुकी होंगी. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की बात करें तो आईपीएल से पहले टीम को बहुत बड़ा झटका दीपक चहर (Deepak Chahar) के रूप में लग चुका है. वहीं मुंबई इंडियंस इस बात से खुश है कि इस बार आईपीएल के मैच मुंबई में ज्यादा हो रहे यानी उन्हें होम ग्राउंड का फायदा ज्यादा मिलेगा. इसी बात को लेकर बाकी टीमों के बीच नाराजगी हो चुकी है क्योंकि टीमों ने कहा है कि मुंबई को अपने होम ग्राउंड का एडवांटेज मिलने वाला है जबकि दूसरी टीमें अपने होम ग्राउंड का एडवांटेज नहीं ले पाएंगी.
सभी टीमों ने जिस तरीके से अपनी टीम बनाई थी वह अब काम नहीं कर पाएंगी क्योंकि सभी ने गेंदबाज अपने होम ग्राउंड के हिसाब से लिए थे, लेकिन जहां तक मुंबई की बात है तो मुंबई ने अपनी उसी टीम को बनाया है जिसको वो मुंबई में खिलाना चाहती थी. ऐसे में बीसीसीआई को ये देखना होगा कि मुंबई में जब ज्यादा मैच हो रहे हैं तो ये बात तो पक्का है कि मुंबई इंडियंस को इसका फायदा जरूर मिलेगा. बाकी की टीमों ने इस बात को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई भी है पर अब इस पर BCCI कुछ कदम शायद ही उठाए. अब ये तो आने वाला समय ही बताएगा कि आईपीएल में मुंबई इंडियंस अपने होम ग्राउंड का फायदा कितना उठा पाती है और दूसरी टीमें उसे कितनी टक्कर दे पाती हैं.