IPL Broadcasting Rights : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को T20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए 2023-27 सत्र के लिए मीडिया अधिकारों के लिए टेंडर जारी किया है. BCCI ने कहा कि इसके लिए ई-नीलामी 12 जून से शुरू होगी. BCCI सचिव जय शाह (jay Shah) ने ट्वीट करते हुए कहा कि टेंडर (Tender) दस्तावेज अब खरीद के लिए उपलब्ध है. ट्वीट (Tweet) में कहा गया कि IPL इतिहास में पहली बार मीडिया अधिकारों की ई-नीलामी की जाएगी. ई-नीलामी 12 जून, 2022 से शुरू होगी. माना जा रहा है कि BCCI को IPL 2023-2027 के मीडिया या ब्रॉडकास्टिंग राइट्स बेचकर 45000 करोड़ रुपए की भारी-भरकम कीमत मिल सकती है, क्योंकि इस बार उसकी TV और OTT पर मैच दिखाने के राइट्स अलग-अलग बेचने की योजना है.
यह भी पढ़ें : IPL 2022 : संजू सैमसन (Sanju Samson) ने शानदार पारी के लिए इस महान खिलाड़ी को दिया क्रेडिट
प्रक्रिया पूरी होने में लगेंगे 45-60 दिन
बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने ट्वीट किया कि इतिहास में पहली बार मीडिया अधिकारों की ई-नीलामी 12 जून से शुरू होगी. बीसीसीआई ने कहा कि निविदा प्रक्रिया को नियंत्रित करने वाले विस्तृत नियम और शर्तें, पात्रता आवश्यकताओं, बोलियों को जमा करने की प्रक्रिया, प्रस्तावित मीडिया अधिकार पैकेज और दायित्वों आदि को जारी किए गए टेंडर (ITT) में निहित हैं. यह टेंडर 25 लाख रुपये के गैर-वापसी योग्य शुल्क के साथ-साथ माल और सेवा कर के भुगतान की प्राप्ति पर उपलब्ध कराई जाएगी.
बीसीसीआई (BCCI) के मानक दिशानिर्देशों के मुताबिक, टेंडर जारी होने के बाद प्रक्रिया पूरी होने में 45-60 दिन लगेंगे. टेंडर 10 मई, 2022 तक खरीद के लिए उपलब्ध कराई जाएगी. शाह ने अपने ट्वीट में कहा, मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस प्रक्रिया से न केवल राजस्व अधिकतम होगा बल्कि मूल्य अधिकतम भी होगा, जिससे भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) को काफी फायदा होगा. शाह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 2 नई टीमों और ज्यादा मैचों के आयोजन से IPL नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा.
वर्तमान में यह अधिकार स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) के पास
BCCI की TV और OTT पर मैच दिखाने के राइट्स अलग-अलग बेचने की योजना है. स्टार के साथ ही कई कंपनियां IPL मीडिया राइट्स खरीदने की रेस में शामिल हैं, जिससे इन राइट्स के लिए एक नई होड़ मच सकती है. अभी IPL के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं, जो 2022 सीजन के साथ ही खत्म हो रहे हैं.
IPL 2023-2027 के लिए बिकेंगे मीडिया राइट्स :
-IPL में BCCI और टीमों के लिए कमाई का सबसे बड़ा जरिया मीडिया राइट्स है. IPL की कुल कमाई में से करीब 70 प्रतिशत हिस्सा इसी से आता है
-IPL की शुरुआत 2008 में हुई थी. इसके पहले मीडिया राइट्स सोनी ने 2017 तक यानी 10 सीजन के लिए खरीदे थे. इसके लिए सोनी ने 8200 करोड़ रुपए खर्च किए थे
-वर्ष 2018 में ये राइट्स फिर बिके और इस बार BCCI को इसके लिए लगभग दोगुनी कीमत मिली. स्टार स्पोर्ट्स ने 2018-2023 यानी पांच साल के लिए IPL ब्रॉडकास्टिंग राइट्स को 16,347 करोड़ रुपए में खरीदा
-अब 2023 से 2027 यानी पांच सालों के लिए फिर से IPL ब्रॉडकास्टिंग राइट्स बिकने हैं, लेकिन इस बार इन राइट्स को BCCI एक ही पैकेज के बजाय चार अलग पैकेज में बांटकर बेचेगा
-चार अलग पैकेज में राइट्स बेचने से BCCI को कई गुना ज्यादा कीमत मिलने की उम्मीद है. साथ ही इससे एक से ज्यादा कंपनियों के पास इन राइट्स को खरीदने का मौका रहेगा