IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में गुजरात टाइटंस (GT) को हराकर 5वीं बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. आईपीएल 2023 के सीजन में सीएसके, गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही थी. जबकि बाकी टीमों का प्रदर्शन खराब रहा था. वहीं, अब आईपीएल 2024 से पहले 3 टीमों ने अपने हेड कोच को बदल दिए हैं. ये तीन टीमें RCB, LSG और SRH है.
RCB ने बदला अपना हेड कोच
आईपीएल की सबसे पॉपुलर टीम में से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब तक 16 सीजन में एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. आईपीएल 2023 में टीम RCB का प्रदर्शन अच्छा रहा था, लेकिन टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही थी. अब आईपीएल के अगले सीजन के लिए टीम ने बड़ा बदलाव करते हुए टीम के हेड कोच माइक हेसन को पद से हटा दिया है. IPL 2024 के लिए माइक हेसन की जगह अब आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर होंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 : आईपीएल के पिछले सीजन फेंके गए थे 100 से ज्यादा नो बॉल, टूटे थे सारे रिकॉर्ड
लखनऊ सुपरजायंटस ने भी बदला अपना हेड कोच
आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स एक नई टीम के तौर पर आई थी. LSG ने अपने दोनों सीजन में शानदार प्रदर्शन किया और दोनों बार प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही थी, लेकिन अब आईपीएल 2024 से पहले लखनऊ टीम ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल लखनऊ की टीम ने अपने हेड कोच एंडी फ्लावर को हटाकर ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व हेड कोच जस्टिन लैंगर को अपने साथ जोड़ा है.
SRH ने भी बदल दिया अपने हेड कोच
आईपीएल 2016 की चैंपियन टीम सनराजइर्स हैदराबाद का पिछले कुछ सीजन से बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा था. ऐसे में आईपीएल 2024 से पहले टीम ने बड़ा बदलाव किया है. SRH ने IPL 2024 के लिए अपने हेड कोच ब्रायन लारा को पद से हटा दिया है और उनकी जगह न्यूजीलैंड टीम ने दिग्गज खिलाड़ी डेनियल विटोरी को अपना नया हेड कोच चुना है.
यह भी पढ़ें: IPL इतिहास के सबसे महंगे ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट, एक नाम चौंकाने वाला
Source : Sports Desk