Advertisment

IPL Stats : आईपीएल में सहवाग से बहुत पीछे हैं क्रिस गेल, स्ट्राइक रेट में सबसे आगे ये खिलाड़ी

Best Strike Rate in IPL Career : आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड क्रिस गेल के ही नाम है. लेकिन ओवरआल स्ट्राइक रेट में वो आठवें नंबर पर हैं. क्रिस गेल ने आईपीएल में 148.96 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. उनसे ठीक पीछे...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Gayle and Sehwag

Gayle and Sehwag ( Photo Credit : File)

Advertisment

Best Strike Rate in IPL Career : आईपीएल 2023 ( IPL 2023 ) के ग्रुप स्टेज के कुछ ही मुकाबले बचे हैं. ऑरेंज कैप की रेस में फाफ डु प्लेसिस सबसे आगे निकल चुके हैं. लेकिन यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे युवा लगातार उनसे होड़ लगा रहे हैं. इस आईपीएल में कम से कम 100 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट सूर्यकुमार यादव का है, तो ग्लेन मैक्सवेल दूसरे स्थान पर हैं. हालांकि अब आंकड़ा कम से कम 95 रनों का लिया जाए, तो राशिद खान अव्वल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने आईपीएल करियर में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से किस बल्लेबाज ने रन बनाए हैं? आपकी जुबां पर सबसे पहला नाम विस्फोटक क्रिस गेल का आएगा, लेकिन हैरानी की बात है कि वो टॉप 5 में भी नहीं हैं. जबकि भारत के विस्फोटक वीरू इस लिस्ट में टॉप भारतीय खिलाड़ी हैं. वो क्रिस गेल से आगे हैं.

गेल से आगे सहवाग, टॉप पर ये नाम

जी हां, क्रिस गेल से आगे वीरेंद्र सहवाग हैं. वैसे, आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड क्रिस गेल के ही नाम है. लेकिन ओवरआल स्ट्राइक रेट में वो आठवें नंबर पर हैं. क्रिस गेल ने आईपीएल में 148.96 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. उनसे ठीक पीछे जोस बटलर हैं, तो यशस्वी जायसवाल उनसे ठीक आगे हैं. बटलर ने 148.59 की स्ट्राइक रेट से बन बनाए हैं, तो यशस्वी 149.20 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. हालांकि इन सबसे आगे आंद्रे रसेल हैं. आंद्रे रसेल ने 1291 गेंदों का सामना करते हुए 2255 रन बनाए हैं, जिसमें स्ट्राइक रेट 174.67 का रहा है. वहीं, दूसरे नंबर पर भी एक और वेस्टइंडीज के प्लेयर सुनील नरेन हैं. नरेन ने 160.03 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें : IPL 2023 : Shubman Gill ने शतक लगाकर रचा इतिहास, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

टॉप 5 में सहवाग इकलौते भारतीय खिलाड़ी

आईपीएल स्ट्राइक रेट की बात करें तो ग्लेन मैक्सवेल ने अपने करियर में 157.42 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके हैं, तो निकोलन पूरन ने 156.16 के स्ट्राइक रेट से. वहीं, वीरेंद्र सहवाग ने 155.44 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे भारतीय यशस्वी हैं, लेकिन उनका करियर तो अभी शुरू ही हुआ है और वो अभी सातवें स्थान पर हैं. इस लिस्ट में उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने अपने आईपीएल करियर में कम से कम 500 गेंदों का सामना किया है.

HIGHLIGHTS

  • आईपीएल स्ट्राइक रेट के बॉस नहीं हैं यूनिवर्स बॉस
  • आंद्रे रसेल हैं स्ट्राइक रेट में सबसे आगे
  • युवा यशस्वी जायसवाल भी टॉप 7 में शामिल
ipl-2023 आईपीएल Chris Gayle Yashasvi Jaiswal Jos Buttler IPL Stats क्रिस गेल स्ट्राइक रेट Best Strike rate in IPL career
Advertisment
Advertisment
Advertisment