Advertisment

IPL Unique Record: आईपीएल में बोलती है भारतीय गेंदबाजों की तूती, यकीन ना हो तो खुद देख लें ये सॉलिड रिकॉर्ड

IPL Unique Record: आईपीएल में भले ही विदेशी खिलाड़ी हिस्सा लेते हो, लेकिन हम आपको बॉलिंग के एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं, जिसमें भारतीय गेंदबाजों का दबदबा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2025 Mega auction bhuvi nitish rana

IPL Unique Record

Advertisment

IPL Unique Record: इंडियन प्रीमियर लीग के 17 सीजन खेले जा चुके हैं और वक्त के साथ इस लीग की ख्याति बढ़ती ही जा रही है. भारत के साथ-साथ दुनियाभर के बड़े-बड़े विदेशी खिलाड़ी भी लीग में शामिल होने के लिए एक्साइटेड रहते हैं. ये भी सच है कि ये विदेशी खिलाड़ी आईपीएल में चार चांद लगाते हैं. लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे आईपीएल रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देखकर आपको यकीन हो जाएगा कि अभी भी आईपीएल में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा है. 

सबसे ज्यादा मेडेन ओवर फेंकने वाला गेंदबाज कौन?

इंडियन प्रीमियर लीग में बल्लेबाज हर गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाने की फिराक में रहता है. ऐसे में एक बॉल डॉट डालना गेंदबाजी के लिए मुश्किल हो जाता है. लेकिन कुछ गेंदबाज ऐसे हैं, जो एक गेंद नहीं बल्कि मेडेन ओवर भी फेंकते हैं.

आईपीएल में सबसे अधिक मेडेन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम पर दर्ज है. उन्होंने अब तक 176 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 14 मेडेन ओवर फेंके हैं. फिर प्रवीण कुमार का नाम है, जो अब भले ही आईपीएल का हिस्सा ना हो, मगर उन्होंने भी 14 मेडेन ओवर्स फेंके हैं.

लिस्ट में शामिल सिर्फ 3 गेंदबाज

IPL में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में यदि आप टॉप-10 पर गौर करें, तो इसमें सिर्फ 3 विदेशी नाम हैं. इसमें ट्रेंट बोल्ट, लसिथ मलिंगा, डेल स्टेन के नाम शामिल हैं. वहीं, इरफान पठान, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, संदीप शर्मा, अमित मिश्रा के नाम शामिल हैं. ये टॉप-10 गेंदबाज हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा मेडेन ओवर्स फेंके हैं.

भुवनेश्वर कुमार के नाम है रिकॉर्ड

भुवनेश्वर कुमार ने अब तक आईपीएल में 176 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 650 ओवर फेंके हैं, जिसमें 4929 रन लुटाए हैं. भुवी आईपीएल में 27.23 के औसत के साथ 181 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वहीं, वह सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले गेंदबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल इतिहास में 1670 डॉट बॉल्स फेंकी हैं. आईपीएल में तेज गेंदबाज ने 2 बार 4 और 2 बार फाइव विकेट लेने का कारनामा किया है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR का नया कप्तान बनेगा 45 मैच खेलने वाला ये क्रिकेटर, श्रेयस अय्यर की जगह लेने को है तैयार!

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंत, अय्यर और केएल... जानें किन टीमों के बनने वाले हैं कप्तान, नीलामी से पहले हुआ क्लीयर!

sports news in hindi IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल ipl record indian premier league IPL Unique Record Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025
Advertisment
Advertisment
Advertisment