IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन की खूब चर्चा हो रही है. इस बार की नीलामी बेहद खास होने वाली है, क्योंकि कई बड़े खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेने वाले हैं. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इतिहास का सबसे खतरनाक गेंदबाज हिस्सा ले रहा है, जिसके सामने रन बनाने से बल्लेबाज कतराते हैं. इतना ही नहीं वो गेंदबाज इंडियन प्रीमियर लीग में 1670 डॉट बॉल्स भी फेंक चुका है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने कर दिया है रिलीज
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा,ट्रैविस हेड और नीतीश कुमार रेड्डी को रिटेन कर अपने साथ बरकरार रखा है. लेकिन, अपने कई मैच विनर प्लेयर्स को रिलीज कर मेगा ऑक्शन में भेज दिया. हैदराबाद ने स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को रिलीज कर दिया है. फ्रेंचाइजी के इस फैसले ने सभी को हैरान किया, क्योंकि वह लंबे वक्त से फ्रेंचाइजी के साथ थे.
हालांकि, ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी अपने इस स्टार गेंदबाज को खरीदने के लिए पूरा जोर लगा देगी. वरना उन्हें काफी मुश्किल हो सकती है.
भुवनेश्वर कुमार के नाम है रिकॉर्ड
भुवनेश्वर कुमार ने अब तक आईपीएल में 176 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 650 ओवर फेंके हैं, जिसमें 4929 रन लुटाए हैं. भुवी आईपीएल में 27.23 के औसत के साथ 181 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वहीं, वह सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले गेंदबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल इतिहास में 1670 डॉट बॉल्स फेंकी हैं. आईपीएल में तेज गेंदबाज ने 2 बार 4 और 2 बार फाइव विकेट लेने का कारनामा किया है.
IPL 2025 में किस टीम से खेलेंगे भुवनेश्वर
सनराइजर्स हैदराबाद ने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को रिलीज कर मेगा ऑक्शन में पहुंचा दिया है. इस खिलाड़ी के पास बेशुमार अनुभव है, इसलिए उन्हें खरीदकर कोई भी टीम अपने पेस अटैक को मजबूत कर सकती है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु से लेकर पंजाब किंग्स तक कई ऐसी टीमें हैं, जो IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इस क्रिकेटर को टारगेट कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये 11 खिलाड़ी रातों-रात लखपति से बन गए करोड़पति, एक को मिली 6900% सैलरी हाइक
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये हैं टॉप-5 सबसे ज्यादा बार रिटेन होने वाले प्लेयर्स, नंबर-1 पर इस दिग्गज का नाम