Advertisment

IPL 2025: विराट कोहली नहीं ये भारतीय बनेगा RCB का कप्तान! चैंपियन टीम का रह चुका है हिस्सा

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी ने अपनी टीम तैयार कर ली है, लेकिन सवाल ये है कि अगले सीजन टीम की कमान कौन संभालेगा. टीम के पास विराट कोहली के अलावा 3 और विकल्प है, जिनपर वो विचार कर सकती है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
RCB IPL 2025 Captain

विराट कोहली ने ये भारतीय बनेगा RCB का कप्तान (Social Media)

Advertisment

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन खत्म हो चुका है. इस बार ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई. अब टीमें अगले सीजन के लिए तैयार हैं. वहीं कुछ टीमों की कप्तान पहले से ही तय है, लेकिन कुछ  फ्रेंचाइजियों को अपना कप्तान चुनना होगा. इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शामिल है. फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आरसीबी का अगला कप्तान कौन होगा. विराट कोहली के अलावा इस रेस में एक और भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है.

कोहली फिर बनेंगे आरसीबी के कप्तान?

आरसीबी की कप्तानी की सबसे बड़ा दावेदार विराट कोहली हैं. बता दें कि कोहली ने खुद ही RCB की कप्तानी छोड़ी थी, उन्हें हटाया नहीं गया था. अब अगर फिर से वे कप्तानी करना चाहते हैं तो आरसीबी उन्हें बना सकती है. बता दें कि कोहली को आरसीबी ने 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. हालांकि कोहली के अलावा भुवी भी एक विकल्प हैं.

भुवी बन सकते हैं RCB के कप्तान

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भुवनेश्वर कुमार को 10.75 करोड़ में खरीदा है. भुवी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर चुके है. उन्‍होंने 8 मुकाबलों कें SRH की कप्‍तानी की है. Bhuvneshwar Kumar हैदराबाद ने 2 मैचों में जीत मिली है और 6 में हार का सामना करना पड़ा है. देखा जाए तो भुवी का कप्तानी रिकॉर्ड इतना अच्छा नहीं है, लेकिन टीम उनपर भरोसा जता सकती है.

फिल साल्ट भी रेस में शामिल

RCB के कप्तानी का दावेदार इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज फिल साल्ट भी हैं. आरसीबी ने फिल साल्ट को 11 करोड़ से भी ज्यादा की रकम में खरीदा है. पिछले सीजन उन्होंने केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. Phil Salt अब तक 2 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी कर चुके हैं और दोनों मैच टीम जीतने में कामयाब रही है. ऐसे में कप्तानी के दावेदार हैं.

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में RCB ने इन प्लेयर्स को खरीदा

जोश हेजलवुड (12.50 करोड़ रुपये), फिल साल्ट (11.50 करोड़ रुपये), जितेश शर्मा (11 करोड़ रुपये), लियाम लिविंगस्टोन (8.75 करोड़ रुपये), भुवनेश्वर कुमार (10.75 करोड़ रुपये), रसिख सलाम (6 करोड़ रुपये), क्रुणाल पंड्या (5.75 करोड़ रुपये), टिम डेविड (3 करोड़ रुपये), सुयश शर्मा (2.60 करोड़ रुपये), जैकब बेथेल (2.60 करोड़ रुपये), नुवान तुषारा (1.60 करोड़ रुपये), रोमारियो शेफर्ड (1.50 करोड़ रुपये), स्वप्निल सिंह (50 लाख रुपये), मनोज भांडगे (30 लाख रुपये), देवदत्त पडिक्कल (2 करोड़ रुपये) ), लुंगी एनगिडी (1 करोड़ रुपये), मोहित राठी (30 लाख रुपये), अभिनंदन सिंह (रुपये) 30 लाख), स्वास्तिक चिकारा (30 लाख रुपये).

रिटेन - विराट कोहली, यश दयाल, रजत पाटीदार

Virat Kohli IPL 2025 ipl-news-in-hindi rcb indian premier league Royal Challengers Bengaluru bhuvneshwar kumar Phil Salt Indian Premier League 2025
Advertisment
Advertisment
Advertisment