IPL 2023 : आईपीएल (IPL 2023) 31 मार्च से शुरू हो रहा है. गुजरात की नजर दूसरी ट्रॉफी पर है, वहीं चेन्नई वापस से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. अगर हार्दिक की टीम इस बार आईपीएल 2023 (IPL 2023) का सीजन अपने नाम कर ले जाती है तो चेन्नई और मुंबई के बाद तीसरी ऐसी टीम होगी जो आईपीएल का खिताब लगातार दूसरी बार जीत पाई हो. देखने वाली बात होती है कि किस तरह से हार्दिक अपनी प्लानिंग के साथ इस सीजन (IPL 2023) में आते हैं. हालांकि आईपीएल पुराने रंग में नजर आएगा तो गुजरात के लिए पिच को लेकर मुश्किल हो सकती है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले शिखर धवन की टेंशन दूर, पंजाब किंग्स में शामिल होगा ये स्टार बल्लेबाज
हार्दिक के सामने हैं कई रिकॉर्ड्स
गुजरात की टीम के सामने कई ऐसे रिकॉर्ड्स हैं जिन्हें टीम अपने नाम करना चाहेगी. पहला तो यही है कि लगातार दूसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया जाए. वहीं दूसरा रिकॉर्ड कप्तानी से जुड़ा हुआ है कि हार्दिक धोनी और रोहित के बाद ऐसे कप्तान हो जाएंगे जिसने सफलतापूर्वक दूसरी बार लगातार खिताब अपने नाम रखा है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले शिखर धवन की टेंशन दूर, पंजाब किंग्स में शामिल होगा ये स्टार बल्लेबाज
धोनी के बाद हार्दिक युग की होगी शुरुआत
आईपीएल में अब एक नए युग की शुरुआत होने को तैयार है. धोनी ने साल 2008 से ही सफल कप्तान की कुर्सी पर कब्जा किया हुआ है. लेकिन अब उम्मीद है कि हार्दिक अपने कमाल के खेल से सभी को पीछे कर सकते हैं. धोनी को नबंर 2 पर खिसता सकते हैं. हालांकि अभी हार्दिक को इसके लिए लगातार अच्छा खेल दिखाते जाना होगा. फैन बेस के मामले में को गुजरात ने चेन्नई की लगभग बराबरी कर ली है. रोहित के लिए भी कहीं ना कहीं खतरे की घंटी है.