Advertisment

IND vs SL : धोनी और भारतीय टीम को तगड़ा झटका, मुश्किल में फंसी टीम

IND vs SL, IPL 2022 : वेस्टइंडीज के साथ हुए आखिरी टी20 में दीपक चाहर (Deepak Chahar) को मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, जिसके बाद वो अपना पूरा ओवर नहीं कर सके थे.  

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
big setback to ms dhoni team india before ipl 2022 deepak chahar

big setback to ms dhoni team india before ipl 2022 deepak chahar( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IND vs SL, IPL 2022 : श्रीलंका सीरीज और आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के साथ-साथ धोनी को भी करारा झटका लगा है. झटका इतना बड़ा है कि चेन्नई (CSK) और इंडियन टीम के लिए बहुत बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती हैं. हुआ ये है कि टीम इंडिया और चेन्नई के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) चोट की वजह से लगभग 5 से 6 हफ़्तों के लिए बाहर हो गए हैं. इसका साफ़ मतलब ये हुआ कि दीपक चाहर श्रीलंका के पूरे दौरे से ही बाहर हो गए हैं. 

धोनी भी इस बात से बेहद परेशान होंगे क्योंकि चेन्नई ने दीपक को मेगा ऑक्शन में अपने साथ बनाए रखने के लिए 14 करोड़ का अमाउंट खर्च किया था. टीम किसी भी कीमत में दीपक को अपने साथ बनाये रखना चाहती थी. अब जब दीपक चोटिल हैं तो किस तरह से टीम इंडिया और चेन्नई की टीम अपनी प्लानिंग में बदलाव करती है. श्रीलंका के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारत को अब अपने दूसरे तेज गेंदबाज पर काम करना होगा.

यह भी पढ़ें - IPL 2022 : दिल्ली ने चला एक और मास्टरस्ट्रोक, इस खिलाड़ी को बना दिया कोच

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के साथ हुए आखिरी टी20 में दीपक चाहर को मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, जिसके बाद वो अपना पूरा ओवर नहीं कर सके थे.  

Team India MS Dhoni ind-vs-sl ipl-2022 mumbai-indians csk deepak-chahar
Advertisment
Advertisment