RCB IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैंस के साथ टीमें भी अपनी तैयारियां कर चुकी हैं. इन सभी के साथ बोर्ड ने भी अपनी कमर कस ली है कि इस बार का आईपीएल पिछले सीजन से भी ज्यादा हिट बनाया जाए. बेंगलुरु के फैंस इस सीजन इंतजार कर रहे हैं कि उनके स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ट्रॉफी उठाते हुए नजर आएं. हालांकि खबर आरसीबी के लिए अच्छी नहीं है. अगर ये रिपोर्ट्स ठीक हुईं तो फिर बेंगलुरु आईपीएल 2023 से पहले ही संकट में आ जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट हैं कि फाफ जोकि आरसीबी के कप्तान हैं चोट के चलते शुरुआती कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं. अगर फाफ इस टीम में नहीं होंगे तो फिर कहीं ना कहीं टीम की प्लेइंग इलेवन और प्लानिंग बिगड़ सकती है. अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि फाफ कितने मैच मिस करेंगे आईपीएल 2023 के. हालांकि आईपीएल 2023 होने में भी समय बाकी है. उम्मीद करते हैं इन दो ढाई महीने में फाफ फिट होकर टीम के साथ खेलते हुए नजर आए. फाफ टीम के लिए कितने अहम सदस्य हैं यह आप इन आंकड़ों से पता कर सकते हैं. आईपीएल करियर की बात करें तो फाफ ने 116 मैचों में 3403 रन बनाए हैं. इससे पहले वह चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलते हुए भी उनके लिए कई मैच जिताऊ पारी खेल चुके हैं.
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन:
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज।
आरसीबी आईपीएल 2023
विकेटकीपर: अनुज रावत, दिनेश कार्तिक
बल्लेबाज: फाफ डु प्लेसिस (दक्षिण अफ्रीका), फिन एलेन (न्यूजीलैंड), विराट कोहली, रजत पाटीदार, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स (इंग्लैंड)
ऑलराउंडर: वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया), शाहबाज़ अहमद, सोनू यादव, मनोज भांडगे
गेंदबाज: आकाश दीप, जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया), सिद्दार्थ कौल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, डेविड विली (इंग्लैंड), अविनाश सिंह, राजन कुमार, रीस टॉपले (इंग्लैंड), हिमांशु शर्मा