IPL 2022 : महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एक ऐसा नाम जिससे पूरा भारत आंख मूंद कर भरोसा करता है. धोनी ने ऐसे-ऐसे कारनामे किए हैं जिन पर विश्वास करना मुश्किल होता है. जब लगता था कि टीम हारने वाली है तभी धोनी अपनी करिश्माई पारी से टीम को विजय दिला देते थे. जिस तरह का करिश्मा उन्होंने नेशनल टीम में किया वैसा ही जादू उन्होंने आईपीएल (IPL) में बिखेरा. आईपीएल मतलब महेंद्र सिंह धोनी दोनों ही एक दूसरे के पूरक हैं. बिना धोनी के आईपीएल अधूरा सा लगता है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स है कि इस बार धोनी कुछ मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल नहीं हो पाएंगे और यह रिपोर्ट्स फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स है कि महेंद्र सिंह धोनी को कमर में दर्द है और वह कुछ मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी को कमर में दर्द की शिकायत टीम इंडिया के साथ जब खेलते थे और आईपीएल के पहले कुछ मैचों में भी रही है. धोनी ने लगातार बिना रुके बिना थके विकेटकीपिंग की है, जिसका असर अब उनकी कमर पर होने लगा है. डॉक्टर ने सलाह दी है की एम एस धोनी को लगातार मैच नहीं खेलने चाहिए.
अब सवाल यही खड़ा होता है बिना एम एस धोनी के चेन्नई सुपर किंग्स किस तरह से अपना आईपीएल 2022 की तैयारियां देखती है. रविंद्र जडेजा के रूप में टीम के पास कप्तान का विकल्प मौजूद है लेकिन क्या अभी जडेजा तैयार हैं, यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है. हालांकि अभी आईपीएल का पहला मैच होने में 20 दिन है, धोनी के पास मौका है कि वह जल्दी से फिट होकर मैदान पर वापसी करें.