आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह भारतीय गेंदबाजी का भविष्य हैं।
आईपीएल के दौरान प्रसारित किए जाने वाले स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम 'सलेक्ट डगआउट' के दौरान ब्रेट ली ने मावी की प्रशंसा की।
ब्रेट ली ने कहा, 'मैं समझता हूं कि मावी के पास एक अच्छा गेंदबाज बनने के लिए सभी जरूरी चीजें हैं। उनका एक्शन सुंदर है और वह खुद को एक संपूर्ण गेंदबाज के रूप में प्रस्तुत करते हैं। मावी जैस युवा गेंदबाज के साथ यह बहुत जरूरी है कि वह आत्मविश्वास के साथ खेलें और खेल का आनंद लें।'
ब्रेट ली ने कहा, 'वह जानते हैं कि वह क्या कर रहे हैं और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह अपने क्रिकेट का लुत्फ उठा रहे हैं। मेरे विचार में मावी भारतीय गेंदबाजी का भविष्य हैं।'
मावी ने आईपीएल के इस सत्र में अबतक सात मैचों में तीन विकेट लिए हैं और वह विश्व कप जीतने वाली अंडर-19 टीम का भी हिस्सा थे।
यह भी पढ़ें: IPL 11 : आत्मविश्वास से भरी दिल्ली की हैदराबाद से होगी टक्कर
Source : IANS