IPL 2025: कप्तान या मालिक, चैंपियन बनने के बाद किसके पास रहती है आईपीएल ट्रॉफी? सच जानकर चौंक जाएंगे आप

IPL 2025: क्या आपको पता है कि आईपीएल में चैंपियन बनने वाली टीम को जो ट्रॉफी मिलती है वो असली नहीं बल्कि रेप्लिका मिलती है. आइए बताते हैं मिली हुई रेप्लिका को कौन अपने पास रखता है.

IPL 2025: क्या आपको पता है कि आईपीएल में चैंपियन बनने वाली टीम को जो ट्रॉफी मिलती है वो असली नहीं बल्कि रेप्लिका मिलती है. आइए बताते हैं मिली हुई रेप्लिका को कौन अपने पास रखता है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
RCB WON TROPHY

RCB WON TROPHY Photograph: (Social media)

IPL 2025: कहते हैं सपने सच होते हैं... ऐसा ही एक सपना सच हुआ, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी पहली ट्रॉफी उठाई. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली RCB चैंपियन बनी. कप्तान पाटीदार को चमचमाती आईपीएल ट्रॉफी सौंपी गई, जिसे पाकर पूरी टीम की खुशी देखते ही बन रही थी. क्या आपके जहन में कभी ये सवाल आता है कि टीम में तो इतने खिलाड़ी होते हैं फिर ट्रॉफी किसके पास रहती है. यकीन मानिए इसकी सच्चाई आपको चौका देगी.

आईपीएल ट्रॉफी किसके पास रहती है?

Advertisment

IPL 2025 में चैंपियन बनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चमचमाती हुई ट्रॉफी सौंपी जाती है. अब ऐसे में कई फैंस के मन में सवाल आता होगा कि क्या हर साल बीसीसीआई नई ट्रॉफी चैंपियन को देती है? और अगर ये ट्रॉफी मिलती है, तो टीम का मालिक इसे रखता है या फिर कप्तान? तो आइए एक-एक करके इसके जवाब देते हैं.

पहली बात तो ये कि हर साल नई ट्रॉफी नहीं मिलती. यदि आप IPL ट्रॉफी को गौर से देखें, तो नीचे हर सीजन की चैंपियन टीम का नाम मेंशन है, जिसमें अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नाम भी शामिल हो गया है. असल में, चैंपियन बनने वाली टीम का नाम मेटल के स्टिकर से ट्रॉफी में लगा दिया जाता है. 

वहीं, आपको बता दें कि पोडियम पर दी गई ट्रॉफी असली होती है और खिलाड़ी उसके साथ जीत का जश्न मनाते हैं, फोटोज भी कराते हैं. मगर, फिर फ्रैंचाइजी को आईपीएल ट्रॉफी की रेप्लिका दे दी जाती है और ओरिजन ट्रॉफी बीसीसीआई के ही पास रहती है.

सालों से नहीं बनी नई ट्रॉफी

आईपीएल ट्रॉफी की कीमत का तो कभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन खबरों की मानें, तो चमचमाती हुई ट्रॉफी पूरी गोल्ड से बनी हुई है. यदि ऐसा है, तो इसकी कीमत करोड़ों में होना तय है. अब आप सोच रहे होंगे कि क्या बीसीसीआई हमेशा एक ही ट्रॉफी रखेगी? ऐसा माना जाता है कि जब उस ट्रॉफी पर नए चैंपियन के नाम को लिखने के लिए जगह नहीं बचेगी, तो फिर बोर्ड नई ट्रॉफी बनाएगा. मगर, उससे पहले तक इसी ट्रॉफी को इस्तेमाल किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: Virat Kohli को कितनी सैलरी देती है RCB? 8 करोड़ टैक्स कटकर हाथ आते हैं इतने पैसे

आरसीबी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2025 आईपीएल rcb-vs-pbks ipl-news latest ipl news in hindi ipl news in hindi updates ipl-news-in-hindi Indian Premier League 2025 indian premier league ipl IPL 2025
Advertisment