IPL 2023 : चहल इस सीजन फिर कर पाएंगे कमाल, बड़े-बड़े बल्लेबाजों को दिया है धोखा

IPL 2023 : आईपीएल 2022 में अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत चहल ने सभी बड़े बल्लेबाजों को चकमा दिया था.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
chahal records in ipl before ipl mini auction 2022

chahal records in ipl before ipl mini auction 2022( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IPL 2023 : आईपीएल 2022 में अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत चहल ने सभी बड़े बल्लेबाजों को चकमा दिया था. आईपीएल को बल्लेबाजों की लीग माना जाता है. लेकिन चहल का ये प्रदर्शन उनकी काबिलियत को दर्शाता है. ऐसे में एक बार फिर से चहल के फैंस आने वाले सीजन में उनके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं. देखने वाली बात होती है क्या चहल अपनी पुरानी फॉर्म को आगे ले जा पाते हैं या फिर नहीं. आज से दो दिन बाद आईपीएल 2023 के लिए ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) शुरू हो जाएगा. सभी टीमें अपनी प्लानिंग के अनुसार ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) में बोली लगाती हुई दिखेंगी. फैंस भी लंबे समय से ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) का इतंजार कर रहे हैं. इस मिनी ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) में कई ऐसे प्लेयर्स हैं जिनके लिए बोली कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है

यह भी पढ़ें: IPL 2023: कब और कहां देखें आईपीएल ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग? यहां जानें सभी डिटेल्स

आईपीएल 2022 के आंकड़ों की बात करें तो चहल 17 मैचों में 27 विकेट से लेकर नंबर एक पर काबिज रहे. इसके बाद हसरंगा ने 16 मैचों में 26 विकेट लिए. तीसरे नंबर पर रहे रबाडा जिन्होंने 13 मैचों में 30 विकेट हासिल किए. चहल ने ना सिर्फ विकेट ज्यादा लिए बल्कि इकोनॉमिकल भी रहे. पूरे 17 मैचों में उन्होंने सिर्फ 7.75 की औसत से रन दिए.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 में नहीं दिखेगा यह ऑलराउंडर, एक सीरीज के लिए ठुकराया बड़ा ऑफर

आपको बताते चलें आईपीएल 2022 मेगा ऑप्शन से पहले चहल बेंगलुरु के साथ खेलते थे. लेकिन पिछले सीजन बेंगलुरु ने उन्हें अपने साथ नहीं जोड़ा. राजस्थान की टीम चहल को ले जाने में सफल रही. चहल को अपने साथ ना जोड़ना बेंगलुरु के लिए नुकसानदेह साबित हुआ. उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर दिखा दिया कि अगर इनको अपने साथ जोड़ा जाता तो हो सकता है बेंगलुरु की किस्मत कुछ और होती.

यह भी पढ़ें: फुटबॉल के इतिहास में सिर्फ एक बार हुई है भारत और अर्जेंटीना की भिड़ंत, जानें क्या था नतीजा

आपको बताते चलें कि आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन होने में कुछ ही दिन बाकी रह गया है. 23 दिसंबर को कोच्चि में आईपीएल का मिनी किया जाएगा. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है. आईपीएल के 16वें सीजन के लिए ऑक्शन में कुल 405 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएंगी.

indian premier league indian premier league 202 Indian Premier League News Update indian premier league schedule Indian premier league all records indian premier league 2023 auction IPL 2023 Indian Premier League 2023 indian premier league 2023 auction da
Advertisment
Advertisment
Advertisment